एकौनी में गंभीर हो गई है पेयजल की समस्या, दिव्यांग दंपति ने बीडीओ से लगाई गुहार

एकौनी में  गंभीर हो गई है पेयजल की समस्या, दिव्यांग दंपति ने बीडीओ से लगाई गुहार

- ग्रामीणों का आरोप, फेल है नल जल योजना व सरकारी चापानल

केटी न्यूज/डुमरांव

अटांव पंचायत के वार्ड 13 स्थित एकौनी गांव के दर्जनों परिवारों के समक्ष पिछले एक पखवाड़े से पेयजल की समस्या गंभीर हो गई है। इस वार्ड में हर घर नल योजना की आपूर्ति ठप होने तथा सरकारी चापानलों के खराब होने से गरीब परिवारों के समक्ष पेयजल की समस्या गंभीर हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि जिनके घरों में मोटर लगा है उन्हें तो पानी मिल जा रहा है

लेकिन अधिकांश घरों में लगे निजी नलकूप भी फेल हो गए है। जिस कारण सुबह से ही ग्रामीणों को पेयजल की तलाश में भटकना पड़ रहा है। सोमवार को गांव के दिव्यांग विशोकाचंद ने बीडीओ को आवेदन दे जलापूर्ति बहाल कराने की मांग की है। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी भी दिव्यांग है। जबकि गांव में पिछले एक पखवाड़े से हर घर नल योजना की आपूर्ति ठप है।

वही सरकारी चापाकल भी खराब हो गए है। वही सोमवार को ग्रामीण निर्मल चंद, भरत चंद, दयानंद चंद, रामबच्चन शर्मा, मनोज साह, लक्ष्मण चौधरी, मनीषा देवी, बुधिया देवी, सुरेन्द्र सिंह, हरेराम चंद, काशी साह आदि ने इस मसले पर मीडिया के

समक्ष जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि जलापूर्ति व्यवस्था बहाल करने में पंचायत प्रतिनिधि व स्थानीय प्रशासन उदासीन बना हुआ है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि शीघ्र जलापूर्ति बहाल नहीं की गई तो ग्रामीण प्रखंड कार्यालय पहुंच धरना प्रदर्शन करेंगे। वही इस मामले में बीडीओ संदीप कुमार पांडेय ने बताया कि शिकायत मिली है। इसकी जांच करा शीघ्र जलापूर्ति बहाल कराई जाएगी।