विश्वामित्र अस्पातल में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला का ऑपरेशन कर निकाला 9 किग्रा का ट्यूमर

विश्वामित्र अस्पातल में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला का ऑपरेशन कर निकाला 9 किग्रा का ट्यूमर

केटी न्यूज/बक्सर

जिला मुख्यालय गोलंबर के समीप विश्वामित्र अस्पताल ने एक बार फिर ट्यूमर का ऑपरेशन कर बुजुर्ग महिला की जान बचाई। लगभग तीन घंटों तक चले इस ऑपरेशन के बाद लगभग 9 किग्रा के दो ट्यूमर निकाला गया। जिसके बाद बुजुर्ग महिला की ठीकठाक स्थिति में इलाज किया जा रहा है।

इस संबंध में विश्वामित्र अस्पताल के लेप्रोस्कोपिक सह जेनरल सर्जन डॉ. राजीव झा ने बताया कि पिछले दिनों जिले के धनसोई थाना अंतर्गत भिखम डेरा निवासी केदार सिंह की 80 वर्षीय पत्नी कलावती देवी को लेकर आए थे। उनके परिजनों के अनुसार उनकी पत्नी को पिछले छह माह से पेट की बीमारी है। जिसके कारण उनका खाना नहीं पचता था और कभी कभी खाने के बाद उल्टी शुरू हो

जाती थी। साथ ही, उनकी पेट में हमेशा दर्द बना रहता था। कई जगह इलाज कराया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ जिसके बाद उनकी उचित जांच की गई। जिसमें उनके बच्चेदानी की ओवरी के दोनों ओर ट्यूमर पाया गया। हालांकि, 80 वर्षीया बुजुर्ग महिला का ऑपरेशन काफी जटिल होता है, लेकिन परिजनों की सहमति और डॉक्टरों की टीम के भरोसे के साथ उनके ट्यूमर का

सफल ऑपरेशन किया गया। डॉ. झा ने बताया कि तीन माह पहले भी आठ किग्रा का ट्यूमर निकाला गया था। इससे पता चलता है कि ग्रामीण इलाकों में आज भी लोग बीमारियों को लेकर सचेत नहीं रह रहे हैं। जो बेहद चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन दल में उनके साथ डॉ. यूके सिंह एवं नर्सिंग टीम थी।