अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच एम्बुलेंस कंपनी के टीम ने जांच शुरू की, कई खामियां उजागर
अनुमंडलीय अस्पताल एवं अन्य स्थानों पर चलने वाले एम्बुलेंस की जांच के लिये जेन प्लस प्रा. लिमिटेड कंपनी के अधिकारी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे। उनके पहुंचने से एम्बुलेंस चालकों में हड़कंप मच गया। टीम शामिल अर्पित कुमार, सिबू आल्वे एवं सुनील कुमार ने सरकारी अस्पतालों में चलने वाली एम्बुलेंस की जांच की। जांच में उन्होंने आपातकालीन के लिये रखी गई दवाओं को भी चेक किया।

केटी न्यूज, डुमरांव
अनुमंडलीय अस्पताल एवं अन्य स्थानों पर चलने वाले एम्बुलेंस की जांच के लिये जेन प्लस प्रा. लिमिटेड कंपनी के अधिकारी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे। उनके पहुंचने से एम्बुलेंस चालकों में हड़कंप मच गया। टीम शामिल अर्पित कुमार, सिबू आल्वे एवं सुनील कुमार ने सरकारी अस्पतालों में चलने वाली एम्बुलेंस की जांच की। जांच में उन्होंने आपातकालीन के लिये रखी गई दवाओं को भी चेक किया।
कई एम्बुलेंस में गड़बड़ी पाई गई, जिसे शीघ्र सुधार का आदेश दिया गया। जो एम्बुलेंस बिल्कुल ही चलने लायक नहीं है, उसे हटाने का निर्देश दिया गया। मालूम हो कि कंपनी के अधिकारी एम्बुलेंस सेवा में मिल रही शिकायतों के मद्देनजर जांच करने के लिये अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची हुई थी। इनके द्वारा अन्य स्थानों पर चलने वाली एम्बुलेंस को भी वहीं मंगाकर जांच किया गया।
हालांकि अधिकारियों ने पुछने पर बताने से साफ इंकार किया। एम्बुलेंस में रखी दवा की जांच किया गया कि एक्सपायरी दवा तो नहीं रखी गई है और जो आवश्यक दवा है, नदारद तो नहीं है। जांच के दौरान सभी एम्बुलेंस चालक वर्दी में नजर आए। पहले कोई चालक अपनी वर्दी में नहीं रहता था।