चार जनवरी को रेडक्रॉस भवन में जरूरतमंद लोगों की आंख बनाने के लिए आयोजित होगी निःशुल्क जांच शिविर
जिला मुख्यालय स्थित रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा चार जनवरी को जरूरतमंद लोगों की आंख बनाने के लिए निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।
केटी न्यूज/बक्सर
जिला मुख्यालय स्थित रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा चार जनवरी को जरूरतमंद लोगों की आंख बनाने के लिए निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। पीड़ित मानवता की सेवा में सदैव तत्पर रहने वाली रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी ने इस संबंध में बताया कि दिनांक चार जनवरी को शनिवार के दिन रेडक्रॉस भवन में चिकित्सकों के द्वारा लोगों की आंखों की जांच की जाएगी। जिसमें आने वाले जरूरतमंद लोगों की जांच के बाद उनकी आंखों का ऑपरेशन भी किया जाएगा। ताकि, ऐसे जरूरतमंद लोगों को सुगम दृष्टि प्रदान की जा सके।
रेडक्रॉस के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल ने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी हर जरूरतमंद लोगों के साथ हमेशा खड़ी रहेगी। उन्होंने जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवियों से आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग के बीच यह बात पहुंचाई जाए ताकि जरूरतमंद लोग उपस्थित होकर अपनी जांच कराएं और नि:शुल्क ऑपरेशन करा सके। उन्होंने बताया कि पुलिस चौकी स्थित रेडक्रॉस भवन में सुबह 11 से शिविर का संचालन प्रारंभ किया जाएगा।