मरीजों से पूरे दिन गुलजार रहा अनुमंडलीय अस्पताल, प्रभारी डीएस ने संभाली ओपीडी की कमान
गुरूवार को डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल की व्यवस्था बदली-बदली नजर आ रही थी। हालांकि, मरीजों की संख्या भी काफी अधिक थी, बावजूद उन्हें बेहतर इलाज मिला। जिससे मरीज खुश नजर आ रहे थे। बता दें कि यह बदलाव प्रभारी डीएस डॉ. सुमित कुमार सौरव के कुशल नेतृत्व के कारण देखने को मिला।

-- एएनसी के अलावे सैकड़ो की संख्या में सामान्य मरीजों ने भी कराया इलाज, दुरूस्त दिखी व्यवस्था
केटी न्यूज/डुमरांव
गुरूवार को डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल की व्यवस्था बदली-बदली नजर आ रही थी। हालांकि, मरीजों की संख्या भी काफी अधिक थी, बावजूद उन्हें बेहतर इलाज मिला। जिससे मरीज खुश नजर आ रहे थे। बता दें कि यह बदलाव प्रभारी डीएस डॉ. सुमित कुमार सौरव के कुशल नेतृत्व के कारण देखने को मिला।
दरअसल अनुमंडलीय अस्पताल के डीएस डॉ. गिरीश कुमार सिंह गुरूवार को छुट्टी पर थे, इस दौरान उन्होंने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमित सौरव को अपना प्रभार दे दिया था। इधर गुरूवार को ओपीडी में डॉ. लोकेश कुमार की ड्यूटि थी, लेकिन विभाग द्वारा उनकी प्रतिनियुक्ति सिमरी सीएचसी मेें कर दी गई थी। इस दौरान डॉक्टरों की कमी के चलते ओपीडी बाधित नहीं हो, इसके लिए प्रभारी डीएस डॉ. सुमित हड्डी मरीजों का इलाज कर रहे थे।
जबकि ओपीडी की कमान डॉ, जुनैद ने संभाली। जबकि प्रसव पूर्व जांच ( एएनसी ) के लिए महिला चिकित्सक डॉ. श्रुति कुमारी मौजूद थी। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में गर्भवती महिलाएं कतारबद्ध हो अपना प्रसव पूर्व जांच करवा रही थी। जबकि ओपीडी में भी बड़ी संख्या में मरीजों का इलाज किया गया। मरीजों के भारी संख्या व डॉक्टरों की कमी के बीच गुरूवार को मौजूद डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों की तत्परता से मरीजों को बड़ा राहत मिला।
जिससे मरीज खुश नजर आ रहे थे। पुराना भोजपुर के गुड्डु कुमार, डुमरांव के पंकज कुमार, रीना देवी समेत दर्जनों मरीजों ने बताया कि आज डॉक्टरों व कर्मियों की तत्परता देखने लायक थी। अस्पताल कर्मियों के कार्यशैली व व्यवहार में आया यह बदलाव मरीजों को राश आ रहा था।
बयान
उपलब्ध संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल कर मरीजों का गुणवत्तापूर्ण इलाज किया गया। अस्पताल प्रबंधन का प्रयास है कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले। इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। - डॉ. सुमित सौरव, प्रभारी डीएस, अनुमंडलीय अस्पताल, डुमरांव