सिकरौल-बाबुगंज इंग्लिश में राजस्व महाअभियान की शुरुआत, किसानों की उमड़ी भीड़

राजस्व महाअभियान के तहत पंचायत स्तर पर शिविर लगाने की शुरुआत सिकरौल और बाबुगंज इंग्लिश पंचायत में हो गई। सिकरौल में यह शिविर मनरेगा भवन पर आयोजित हुआ, जहां पंचायत के सभी मौजा से किसान बड़ी संख्या में पहुंचे। शिविर की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया मनोज कुमार ने की, जबकि संचालन का जिम्मा राजस्व कर्मचारी मिथलेश कुमार ने संभाला।

सिकरौल-बाबुगंज इंग्लिश में राजस्व महाअभियान की शुरुआत, किसानों की उमड़ी भीड़

केटी न्यूज/नावानगर 

राजस्व महाअभियान के तहत पंचायत स्तर पर शिविर लगाने की शुरुआत सिकरौल और बाबुगंज इंग्लिश पंचायत में हो गई। सिकरौल में यह शिविर मनरेगा भवन पर आयोजित हुआ, जहां पंचायत के सभी मौजा से किसान बड़ी संख्या में पहुंचे। शिविर की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया मनोज कुमार ने की, जबकि संचालन का जिम्मा राजस्व कर्मचारी मिथलेश कुमार ने संभाला।

शिविर का निरीक्षण एसडीएम राकेश कुमार ने किया। इस दौरान उनके साथ सीओ रानी कुमारी, सीआई नवीन कुमार राय, अंचल नाजीर पी.एन. मंडल, कर्मचारी रविशंकर कुमार शर्मा और लालजी प्रसाद भी मौजूद रहे। मौके पर एसडीएम ने किसानों को राजस्व महाअभियान की जानकारी विस्तार से दी। उन्होंने बताया कि हर पंचायत में दो-दो दिन का शिविर लगाया जाएगा। यह अभियान 19 अगस्त से शुरू होकर 20 सितम्बर तक चलेगा।

एसडीएम ने कहा कि शिविर में जमीन से जुड़े चार तरह के काम किए जा रहे हैं। इनमें जमाबंदी में हुई गलती का सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण और छूटी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन करना शामिल है। उन्होंने बताया कि किसान अपने आवेदन साक्ष्य के साथ जमा कर रहे हैं और उसकी प्रविष्टि वहीं पर की जा रही है। बाद में आवेदन बिहारभूमि पोर्टल पर दर्ज हो जाता है, जिससे आवेदकों को ऑनलाइन अपडेट मिलता रहेगा।

गांव पहुंचे किसानों ने इस पहल को सराहा और कहा कि पंचायत स्तर पर शिविर लगने से उन्हें प्रखंड कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अब उनकी जमीन से जुड़ी समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर आसानी से होगा।