नगर परिषद क्षेत्र के बिजली पोल पर लगेगा तिरंगा लाइट
डुमरांव नगर परिषद का इलाका अब तिरंगा लाइट से जगमग होगा। नगर परिषद क्षेत्र के बिजली के पोलों पर तिरंगा लाइट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 15 अगस्त की तैयारी को लेकर नप डुमरांव शहर में 200 तिरंगा लाइट लगाएगा। पहले लाइट लगाने का काम डुमरांव रेलवे स्टेशन से शुरू होकर मां डुमरेजिन मंदिर मोड़ तक जाएगा।
- 200 तिरंगा लाइट लगाकर नगर को किया जाएगा जगमग, तैयारी शुरू
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव नगर परिषद का इलाका अब तिरंगा लाइट से जगमग होगा। नगर परिषद क्षेत्र के बिजली के पोलों पर तिरंगा लाइट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 15 अगस्त की तैयारी को लेकर नप डुमरांव शहर में 200 तिरंगा लाइट लगाएगा। पहले लाइट लगाने का काम डुमरांव रेलवे स्टेशन से शुरू होकर मां डुमरेजिन मंदिर मोड़ तक जाएगा।
फिर दूसरे फेज में नगर के संपर्क सड़कों में लगाया जाएगा। साथ ही नगर के गली-मोहल्ले भी दूधिया रोशनी से जगमग होंगे। फिर तिरंगा लाइट लगाने का काम नप के विस्तारित क्षेत्रों में होगा। तिरंगा लाइट लगाने की प्रक्रिया शुरू होते ही नगरवासियों में काफी उत्साह है। वहीं इसको लेकर नप के विस्तारित क्षेत्रों में मायूशी छायी हुई है। इसकी जानकारी देते हुए चेयरमैन सुनीता गुप्ता और ईओ मनीष कुमार ने बताया कि नगर के मुख्य सड़कों के हर पोल पर तिरंगा लाइट लगाने का काम शुरू कर दिया गया है।
लाइट लगाने का काम डुमरांव रेलवे स्टेशन से शुरू होकर नगर के अंतिम छोर मां डुमरेजिन मंदिर मोड़ तक किया जाएगा। पहले फेज में 200 तिरंगा लाइट लगाया जाएगा, फिर दूसरे फेज में यह लाइट नगर के विस्तारित क्षेत्रों में लगेंगे। शहर का कोई रोड और गली-मोहल्ला में अंधेरा नहीं दिखाई देगा। सभी क्षेत्र दूधिया रोशनी की लाइट से जगमग होंगे। नगर के गलियों से लेकर संपर्क क्षेत्र वाले सड़कों पर दूधिया रोशनी वाला लाइट भी लगाया जा रहा है।
डुमरांव शहर में तिरंगा लाइट और संपर्क क्षेत्रों में दूधिया लाइट लगने जानकारी विस्तारित क्षेत्र के लोगों को मिलते ही उनमें नप के प्रति आक्रोश बढ़ गया है। विस्तारित क्षेत्र के वार्ड पार्षदों के साथ ही भी इस मामले को लेकर एकजुट होने लगे हैं। सभी का कहना है कि जब नप के विस्तारित क्षेत्र में पुरानाभोजपुर और नया भोजपुर शामिल हो गया है
तो इस क्षेत्र में भी लाइट लगना चाहिए। नप द्वारा सौतेला व्यवहार नहीं होना चाहिए। इसी बात को लेकर चेयरमैन और ईओ से विस्तारित क्षेत्र के कुछ वार्ड पार्षदों के साथ नागरिक भी मिले। उन्होंने इस बात पर अपनी सफाई देते हुए कहा कि विस्तारित क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस के बाद लाइट लगाने का काम शुरू किया जाएगा। फिर सभी आश्वासन मिलने के बाद शांत हुए।