संतोष मिश्र हत्याकांड, पत्नी ने तीन नामजद व चार पांच अज्ञात पर दर्ज कराया एफआईआर
- जमीन विवाद में हत्या का लगाई है आरोप, पूर्व में धमकी दिए थे आरोपित
- गायब मोबाईल व पर्स का नहीं मिला सुराग
केटी न्यूज/ब्रह्मपुर
बगेन थाना क्षेत्र के पिराढ़ गांव निवासी संतोष मिश्र की हत्या मामले में पत्नी रेणु देवी के बयान पर तीन नामजद व चार-पांच अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कराया गया है। एफआईआर दर्ज होते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस को दिए आवेदन में पीड़िता ने बताई है कि उसके पति का गांव के ही कलक्टर पांडेय से जमीन विवाद चल रहा था। 15 दिन पहले कलक्टर पांडेय ने उनके मोबाईल पर फोन कर धमकी दिया था।
जिसकी रिकार्डिग भी उनके मोबाईल में थी। पांच फरवरी की शाम सात बजे कलक्टर पांडेय अपने दोनों पुत्रों राजधन पांडेय व राजा पांडेय के साथ शाम सात बजे हमारे दरवाजे पर आकर मेरे पति को धमकी दिए थे और एक दो दिनों में ही परिणाम भुगतने की बात कह गए थे। गुरूवार की सुबह मैं अपने पति के साथ सिकरिया में आयोजित यज्ञ देखने बाइक से जा रहे थे। गांव से बहार मूंज के पास रास्ता खराब था, जिस कारण वे गाड़ी धीरे-धीरे चला रहे थे।
इसी दौरान तीनों नामजदों के अलावे चार-पांच अज्ञात अचानक बाइक के सामने लोहे के रॉड तथा अन्य घातक हथियारों से लैस हो आ गए। तब मेरे पति ने गाड़ी रोकते हुए मुझे घर जाकर परिजनों को बुलाने को भेजा। मैं किसी तरह घर की तरफ भागी। घर से अपने भसूर तथा अन्य सदस्यों को लेकर वहां पहुंची तो देखी कि मेरे पति सड़क किनारे स्थित एक गड्ढें में पड़े है। उन्हें बेरहमी से मारा गया था। उनका हाथ पैर टूट गया था तथा सिर के पिछले हिस्से में फटने का निशान भी बन गया था।
हालांकि उनकी सांस चल रही थी। हममलोग इलाज के लिए लेकर रघुनाथपुर अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रेणु ने बताई है कि उसके आरोपितों ने उसके पति का मोबाईल तथा पर्स भी छिन लिया है। मोबाईल में पूर्व में दिए धमकी का कॉल रिकार्ड है। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गई है। वही इस घटना के बाद गांव में तनाव कायम है।
कहते है थानाध्यक्ष
संतोष मिश्र हत्याकांड मामले में उसकी पत्नी ने तीन नामजद व चार-पांच अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस एफआईआर के अलावे कई बिंदुओं पर सूक्ष्मता से पड़ताल कर रही है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है। जल्दी ही इस मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।