डुमरांव की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव, बैठक में स्कूल संचालकों को दी गई जानकारी
डुमरांव शहर में चल रहे सड़क निर्माण कार्य को लेकर सोमवार को अनुमंडल प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था में अहम बदलाव किए। एसडीएम राकेश कुमार और थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में पथ प्रमंडल के जेई ब्रह्मानंद पासवान सहित कई अधिकारी एवं निजी विद्यालय संचालक समेत बुद्धिजीवी शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सड़क निर्माण कार्य को सुचारु रखने और यातायात की अव्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए पहले से लागू ट्रैफिक प्लान में संशोधन किया जाएगा।

__ सड़क निर्माण को लेकर प्रशासन की अहम बैठक, एक महीने तक रहेगी नई व्यवस्था लागू
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव शहर में चल रहे सड़क निर्माण कार्य को लेकर सोमवार को अनुमंडल प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था में अहम बदलाव किए। एसडीएम राकेश कुमार और थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में पथ प्रमंडल के जेई ब्रह्मानंद पासवान सहित कई अधिकारी एवं निजी विद्यालय संचालक समेत बुद्धिजीवी शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सड़क निर्माण कार्य को सुचारु रखने और यातायात की अव्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए पहले से लागू ट्रैफिक प्लान में संशोधन किया जाएगा।
__ छोटे वाहनों के लिए नई राह
बैठक में तय हुआ कि अब छोटे कृषि कॉलेज मोड़ से होकर नहीं गुजरेंगे। इसके बजाय वे नया थाना तक जा सकेंगे। हालांकि नया थाना के पास बैरिकेडिंग की जाएगी और उसके आगे का रास्ता पूरी तरह से बंद रहेगा। एसडीएम ने स्पष्ट कहा कि नया थाना से टेढ़की पुल तक वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इस हिस्से की सड़क अगले एक महीने तक केवल निर्माण कार्य के लिए सुरक्षित रहेगी।
__ ट्रक और बसों के लिए विशेष रूट
जहां तक ट्रकों की बात है, उनके लिए पुराना रूट ही यथावत रहेगा। ट्रक एनएच-922 से होकर बिहिया, जगदीशपुर और मालियाबाग की ओर निकलेंगे। वहीं बसों को अब पुराना भोजपुर, नया भोजपुर, ढकाईच होते हुए अकालुपुर पुल से अनुमंडल मार्ग के जरिए कोरानसराय तक जाने की अनुमति होगी। महरौरा रोड में बैरिकेडिंग होने के कारण बसें इस रास्ते से नहीं निकल पाएंगी।
__ नगर परिषद पर उठा सवाल
बैठक में एक दिलचस्प मुद्दा नगर परिषद द्वारा सात लाख रुपए खर्च कर लगाए गए बैरिकेडिंग का भी उठा। बुद्धिजीवियों ने आरोप लगाया कि यह खर्च “अनावश्यक” था और हाल ही में लगाई गई बैरिकेडिंग को उखाड़ भी दिया गया। लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि नगर परिषद जनता के पैसों का केवल बंदरबांट कर रहा है।
__ जनता की परेशानी और उम्मीद
फिलहाल डुमरांव की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह उलट-पुलट हो गई है। जगह-जगह जाम की स्थिति और रूट में बदलाव से लोगों को असुविधा हो रही है। हालांकि शहरवासी मानते हैं कि सड़क निर्माण जितना जरूरी है, उतना ही मुश्किल भी। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि निर्धारित समय में काम पूरा हो और नई सड़कों पर सफर आसान हो सके। बैठक में धीरज कुमार मिश्रा, धीरज कुमार, सर्वेश कुमार पाण्डेय, संजय शर्मा, नागेंद्र दुबे, ब्रह्मा ठाकुर, शुभम सिंह, अजय पांडेय, टुन्ना सिंह, मोहन जी गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
डुमरांव की जनता अब प्रशासन के इस नए ट्रैफिक प्लान को अपनाने को मजबूर है। एक महीने की इस अस्थायी व्यवस्था के बाद सड़कें नई शक्ल में नजर आएंगी या फिर देरी से काम पूरा होने पर परेशानियां बढ़ेंगी—यह देखने वाली बात होगी।