एम.पी. हाई स्कूल बक्सर में पोलिंग अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है। इसी क्रम में बुधवार को एम.पी. हाई स्कूल, बक्सर में पोलिंग ऑफिसर-1 के लिए प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया।

-- मतदान प्रक्रिया में पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित करने पर दिया गया विशेष बल
केटी न्यूज/बक्सर
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है। इसी क्रम में बुधवार को एम.पी. हाई स्कूल, बक्सर में पोलिंग ऑफिसर-1 के लिए प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया।
यह प्रशिक्षण निर्वाचन प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के नोडल पदाधिकारी के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ, जिसमें मास्टर ट्रेनरों ने उपस्थित अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया के हर पहलू से अवगत कराया। प्रशिक्षण सत्र के दौरान मास्टर ट्रेनरों ने मतदान केंद्र प्रबंधन, ईवीएम एवं वीवीपैट के संचालन, मतगणना प्रक्रिया तथा आचार संहिता के पालन से जुड़ी बारीकियों पर विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया।
अधिकारियों को बताया गया कि मतदान केंद्र पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या भ्रम की स्थिति से बचने के लिए पूर्वाभ्यास और टीम वर्क अत्यंत आवश्यक है। ट्रेनरों ने जोर दिया कि मतदान के दौरान पारदर्शिता, सतर्कता और समयबद्धता बनाए रखना प्रत्येक अधिकारी का कर्तव्य है। मतदान दिवस पर हर परिस्थिति में मतदाताओं को सहज, सुरक्षित और निष्पक्ष वातावरण उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है।
-- मतदान केवल अधिकार नहीं, यह कर्तव्य भी है - जिलाधिकारी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने अपने संदेश में कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि नागरिक उत्तरदायित्व भी है। उन्होंने सभी कर्मियों से अपील की कि वे निष्पक्षता, निर्भीकता और पूर्ण निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। डॉ. सिंह ने कहा कि प्रशासन की ओर से निर्वाचन कार्य से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं की लगातार निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही की गुंजाइश न रहे।
-- उप विकास आयुक्त ने अधिकारियों को किया जागरूक
वहीं, उप विकास आयुक्त आकाश चौधरी ने प्रशिक्षण सत्र की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को अपने कर्तव्यों की गंभीरता समझने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान अधिकारी को मतदाताओं के साथ व्यवहार में पारदर्शिता और सहयोग का भाव रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया की सफलता का आधार प्रत्येक कर्मी की सजगता और संवेदनशीलता पर निर्भर करता है। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर व्यवस्था बनाए रखने और तकनीकी त्रुटियों से बचने के उपायों पर भी प्रकाश डाला।
-- निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान का लिया संकल्प
प्रशिक्षण में शामिल सभी पोलिंग अधिकारियों ने संकल्प लिया कि वे “स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान” सुनिश्चित करने हेतु अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करेंगे। सत्र के अंत में अधिकारियों को मतदान दिवस के लिए आवश्यक सामग्री सूची, मतदान केंद्र पर अनुशासन बनाए रखने के दिशा-निर्देश तथा आपात स्थिति में त्वरित समन्वय के उपायों से भी अवगत कराया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला निर्वाचन कार्यालय, मास्टर ट्रेनरों तथा निर्वाचन प्रशिक्षण प्रकोष्ठ की टीम की सक्रिय भूमिका रही। प्रशासन का कहना है कि इस तरह के प्रशिक्षण सत्रों से मतदान प्रक्रिया में दक्षता और पारदर्शिता बढ़ेगी, जिससे बक्सर जिले में आगामी विधानसभा चुनाव का संचालन पूरी तरह शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न होगा।