कबूतरबाजी में फंसा चौसा का युवक, 70 हजार ऐंठ फरार हुआ एजेंट, थाने पहुंचा पीड़ित परिवार
विदेश में अच्छी नौकरी व मोटी पगार दिलाने का लालच दे एक एजेंट ने एक युवक से 70 हजार रूपए ठग फरार हो गया है। एजेंट का असलियत मालूम होते ही पीड़ित परिवार मुफस्सिल थाने पहुंच न्याय की गुहार लगाया है। जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच व आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।

-- युवक को विदेश में अच्छी नौकरी व मोटी पगार दिलाने का झांसा दे एजेंट ने ठगा है रूपया, जांच में जुटी पुलिस
केटी न्यूज/चौसा
विदेश में अच्छी नौकरी व मोटी पगार दिलाने का लालच दे एक एजेंट ने एक युवक से 70 हजार रूपए ठग फरार हो गया है। एजेंट का असलियत मालूम होते ही पीड़ित परिवार मुफस्सिल थाने पहुंच न्याय की गुहार लगाया है। जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच व आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सोन्धिला गांव निवासी श्रीकांत सिंह से मोतीहारी निवासी पप्पू पांडेय नामक एजेंट ने विदेश भेजने के नाम पर 70 हजार रूपए ठग लिए है। इस मामले में पीड़ित की पत्नी राजमुनी देवी ने थाने में लिखित आवेदन देकर फरार एजेंट के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को दिए आवेदन में राजमुनी ने जिक्र किया है कि मोतिहारी निवासी पप्पु पांडेय ने खुद को विदेश भेजने वाला एजेंट बताया और भरोसा दिलाया कि वह उनके पति को विदेश भेज देगा। उसने यह भी बताया कि उसका भोजपुर जिले के बिहिया चौरस्ता पर कार्यालय भी खुला है।
राजमुनी की माने तो उसकी बातों पर भरोसा कर उसने अपने खाते से तीन किश्तों में 14 अप्रैल को 10 हजार, एक मई को 40 हजार व तीन जून को 20 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किए। उसने इसके तहत उसके पति को फर्जी टिकट और वीजा दिए और कहा कि 15 जून को उनके पति की फ्लाइट है। मगर, सात जून को अचानक टिकट कैंसिल करने की सूचना दी और फिर ऑफिस बंद कर फरार हो गया।
जिसे पीड़ित द्वारा बहुत ढूंढा गया, लेकिन उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। जिस कारण उसे खोजने में मुश्किल हो रही है। इस घटना के बाद पीड़ित को समझ आ गया कि वह ठगी का शिकार हो चुका है। इसके बाद पीड़ित की पत्नी ने साइबर थाना व मुफस्सिल थाने में लूट का प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया।
गौरतलब हो कि जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में विदेश भेजने के नाम पर भोले-भाले युवकों से ठगी के अक्सर ऐसे मामले सामने आते है। अधिकतर मामलों में पुलिस को सफलता नहीं मिल पाती है। एजेंट एक जगह ठगी में सफल होने के बाद तुरंत अपना मोबाईल व ठिकाना बदल लेते है, जिस कारण उनतक पहुंचना आसान नहीं होता है। कई बार तो ऐसा भी देखने को मिला है
कि एजेंट लोगों को टूरिस्ट वीजा पर विदेश भेज उन्हें फांस लेते है। इस सम्बंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष शम्भू भगत ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की जांच की जा रही है। जल्दी ही उक्त एजेंट को पकड़ लिया जाएगा।