हंगामे के बीच पेश हुआ बक्सर नप का एक 1 अरब, 52 करोड़, 22 लाख रुपए का बजट
- बजट पेश करने के दौरान उपस्थित हुए लगभग आधे वार्ड पार्षद
केटी न्यूज/बक्सर : नगर परिषद के सभागार हाल में वर्ष 2023-24 का बजट हंगामे के बीच पेश कर पारित कर दिया गया। मुनाफे का बजट पेश करते हुए नगर परिषद के आय व्यय का ब्यौरा तैयार कर लिया है। नगर परिषद ने एक अरब 52 करोड़ 22 लाख 34 हजार रुपए का बजट पेश किया है। नगर परिषद ने मौजूद सदस्यों को बताया कि वर्ष 23-24 में 33 करोड़ 94 लाख 61 हजार रुपए की अनुमानित प्रारंभिक शेष राशि है। जिसमें राज्य और केंद्र सरकार से प्राप्त अनुदान मिलने के बाद यह राशि एक अरब 52 करोड़ 22 लाख 34 हजार रुपए का लगभग हो जाएगी। जिसमें नगर परिषद द्वारा शहरी विकास और अन्य मद में एक अरब 25 करोड़ 96 लाख रुपए लगभग खर्च होगा। जिसमें नगर परिषद को 26 करोड़ 26 लाख रुपए का लाभ होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
बजट पेश करते हुए चेयरमैन कमरुन निशा ने बताया की नगर परिषद को आय के रूप में मकानों से मिलने वाले कर वसूली में दो करोड़ दस लाख रुपए मिलने का अनुमान है। निबंधन विभाग द्वारा शहरी जमीन खरीद बिक्री पर दो प्रतिशत से दस करोड़ रुपए आने का अनुमान है। वहीं, प्रोफेशनल टैक्स से 37 लाख 30 हजार रुपए का प्राप्ति होगा। इसके अलावे सड़क किनारे लगने वाली दुकानों से एक करोड़ छ लाख रुपए के लगभग वसूली की जाएगी। फी एवं यूजर के अंतर्गत एक करोड़ 55 लाख रुपए की आय का अनुमान है। 15वीं वित्त सब के लिए आवास योजना मुख्यमंत्री के अन्य योजना से 29 करोड़ 74 लाख 80 हजार रुपए की प्राप्ति का अनुमान है। वही शहरी क्षेत्र में लगे मोबाइल टावर से 15 लाख रुपए की वसूली की जाएगी।