खेलने के दौरान गायब हुआ तीन वर्षीय मासूम, परिजनों की बढ़ी चिंता
केटी न्यूज/नावानगर
सिकरौल थाना क्षेत्र के बेलाव पंचायत के बसमनपुर गांव का एक तीन वर्षीय मासूम मंगलवार की शाम 3 बजे से ही अपने घर से गायब है। पिछले 24 घंटे से उसके परिजन काफी खोजबीन किए, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका है। इसके बाद उसके पिता ने स्थानीय पुलिस को तहरीर दें अपने पुत्र की तलाश की गुहार लगाई है। मिली जानकारी के अनुसार बसमनपुर के जितेन्द्र
पांडेय का 3 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार मंगलवार की शाम अपने घर के बाहर खेलने निकला था। लेकिन इसी दौरान वह कही गायब हो गया। थोड़ी देर बाद ही परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन जब कुछ सुराग नहीं मिला तो परिजन सिकरौल थाने में उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज कराए है। आदित्य के गायब होने से परिजनों में किसी अनहोनी की
आशंका गहराने लगी है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। केशव टाइम्स अपने पाठको से अपील करता है कि यदि कही यह बच्चा दिखे तो उसके परिजन को मोबाईल नंबर 09931606069 पर देकर बिछड़े मासूम को उसके घर पहुंचाने में मदद कर सकते है।