सिमरी बाजार से हटाया गया अतिक्रमण, मौजूद रहे डीएसपी व सीओ

अनुमंडल एवं प्रखंड प्रशासन की टीम ने मंगलवार को सिमरी बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान बाजार में सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर चलाकर मुक्त करा दिया गया। अतिक्रमण हटाने के बाद प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों को आगे अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी भी दी गई। इस दौरान डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी, अंचलाधिकारी भगवती शंकर पांडेय, राजस्व पदाधिकारी राहुल सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी।

सिमरी बाजार से हटाया गया अतिक्रमण, मौजूद रहे डीएसपी व सीओ

- 83 लोगों को निर्गत किया गया था नोटिस, अतिक्रमण हटने से खुश दिखे आम लोग

केटी न्यूज/सिमरी 

अनुमंडल एवं प्रखंड प्रशासन की टीम ने मंगलवार को सिमरी बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान बाजार में सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर चलाकर मुक्त करा दिया गया।

अतिक्रमण हटाने के बाद प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों को आगे अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी भी दी गई। इस दौरान डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी, अंचलाधिकारी भगवती शंकर पांडेय, राजस्व पदाधिकारी राहुल सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी। 

जानकारी के अनुसार प्रखंड के तीनों थानाध्यक्ष एवं भारी संख्या में पुलिस बल के के साथ प्रशासनिक टीम सिमरी बाजार में जैसे ही जेसीबी लेकर पहुंची दुकानों के बाहर फुटपाथों पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दुकानदार स्वयं ही अपना सामान समेटने में जुट गये। जिससे टीम को अतिक्रमण हटाने में कुछ कम परिश्रम करना पड़ा। इस दौरान ठेला खोमचा वाले अपने-अपने ठेला लेकर रफूचक्कर हो गए।

हालांकि कुछ जिद्दी मिजाज के दुकानदारों द्वारा सड़क के दोनों ओर फुटपाथ पर तख्त, मेज आदि रखकर किए गए अतिक्रमण को टीम द्वारा हटवाया गया। गौरतलब हो कि अवैध कब्जा के आरोप में  83 लोगो को प्रशासन द्वारा चिन्हित कर नोटिस निर्गत किया गया था, लेकिन जिन लोगों को नोटिस दिया गया वो लोग विभागीय खानापूर्ति समझकर बेफ्रिक हो गए थे, लेकिन मंगलवार को प्रशासन को पूरे लाव लश्कर के साथ देखकर सभी अचंभित हो गए।

जानकारी के अनुसार इस दौरान 50 स्थायी व 33 लोग अस्थायी रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा जमाए हुए थे, जिसको अंचल प्रशासन द्वारा हटाया गया। बहरहाल बाजार को अतिक्रमण मुक्त होता देख काफी लोग खुश दिखे इसलिए प्रखंड के सबसे ज्यादा व्यस्त बाजार हर समय महाजाम की चपेट से ग्रसित था।

सीओ ने बताया कि दुबारा अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।