बीडीओ के जांच में एनजीओ के एमडीएम के गुणवत्ता की खुली कलई

बीडीओ के जांच में एनजीओ के एमडीएम के गुणवत्ता की खुली कलई

केटी न्यूज2केसठ

केसठ प्रखंड के स्कूलों में उज्ज्वल सवेरा समिति नाम के गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) के माध्यम से मिड-डे मील का वितरण किया जाता है। जब से गैर-सरकारी संगठनों को एमडीएम की जिम्मेदारी मिली है, तब से भोजन की गुणवत्ता पर लगातार सवाल उठ रहे है।

कई विद्यालयों ने एनजीओ द्वारा उपलब्ध कराये गये घटिया भोजन लेने से इन्कार कर दिया है। वही प्रखंड के विभिन्न विद्यालय के शिक्षक व बच्चो द्वारा लगातार प्रखंड विकास पदाधिकारी  मिथिलेश बिहारी वर्मा से शिकायत कर रहे थे। जिसके बाद मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा कन्या प्राथमिक  विद्यालय में एनजीओ द्वारा वितरण किए जा रहे मध्यान भोजन को चख गुणवता की जांच की तो खामी उजागर हुआ।

इस संदर्भ में बीडीओ ने बताया की लगातार शिकायत मिल रही थी की एनजीओ द्वारा स्कूलों में बच्चों को मध्यान भोजन के रूप में दिए जा रहे मध्यान भोजन में गुणवता को दरकिनार कर परोसा जा रहा है।सुधार को ले कई आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा की भोजन को और बेहतर बनाया जा सकता है।जांच रिपोट जिले संबंधित अधिकारियों को भेजने की बात कही गई। मौके पर डीआरपी राकेश कुमार, विद्यालय के एचएम मनोज कुमार, तरुण कुमार सहित अन्य थे।