सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए ईओ ने की मातहतो के साथ बैठक, दिए निर्देश
- लचर सफाई व्यवस्था के लिए एनजीओ को लगाई फटकार
केटी न्यूज/डुमरांव
शनिवार को डुमरांव नगर परिषद में स्वच्छ डुमरांव-सुंदर डुमरांव को लेकर एक बैठक बुलाई गयी, जिसकी अध्यक्षता नप के कार्यपालक पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने किया। बैठक के दौरान शहर की स्वच्छता पर लापरवाही बरतने वाले एनजीओ कर्मियों को फटकार लगाते हुए इओ ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। अगर सफाई में कोताही बरती गयी तो एनजीओ के खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी।
बताया जाता है कि शहर के पुराने और विस्तारित क्षेत्रों में कूड़े-कचरे उठाव की जिम्मेदारी एनजीओ के जिम्मे दी गयी है लेकिन नप क्षेत्र के कई मोहल्लों व गलियों से कचरे का उठाव नहीं होने की शिकायतों पर नप की किरकिरी हो रही है। इससे लोगों के बीच आक्रोश भी पनप रहा है। कई कॉलोनी और मोहल्ले में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन वाली गाड़ियां कम दिखती है तो साफ-सफाई वाले कर्मचारी भी नहीं पहुंचते। शहर के मुख्य सड़कों का कूड़ा उठाव तो होता है लेकिन दूसरे शिफ्ट में
बगैर झाड़ू लगाये ही कूड़ा का उठाव किया जाता है। कई जगहों पर व्यवस्था में कमी होने के बाद एनजीओ को कड़ी चेतावनी दी गयी है। मौके पर नप के प्रधान सहायक दुर्गेश सिंह, उप सहायक बजेंद्र राय, चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता, उप चेयरमैन विकास ठाकुर, दीपक तिवारी सहित अन्य मौजूद थे।