धीरज कुमार पर हमले के खिलाफ जदयू की बैठक, 24 घंटे में कार्रवाई नहीं तो सड़कों पर उतरेगा जनाक्रोश
स्थानीय लगंटू महादेव मंदिर परिसर में सोमवार को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की एक अहम बैठक आयोजित हुई। नगर अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में बुलाई गई इस बैठक का संचालन पार्टी नेता विशोका चंद ने किया। बैठक का मुख्य मुद्दा जदयू नेता धीरज कुमार पर हुए कायराना हमले की निंदा रहा।

केटी न्यूज/डुमरांव
स्थानीय लगंटू महादेव मंदिर परिसर में सोमवार को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की एक अहम बैठक आयोजित हुई। नगर अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में बुलाई गई इस बैठक का संचालन पार्टी नेता विशोका चंद ने किया। बैठक का मुख्य मुद्दा जदयू नेता धीरज कुमार पर हुए कायराना हमले की निंदा रहा।
बैठक में मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से हमले की कड़ी आलोचना करते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया। प्रस्ताव में स्पष्ट कहा गया कि यदि प्रशासन 24 घंटे के भीतर दोषियों पर कार्रवाई नहीं करता है, तो जदयू कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे।
बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमलेश सिंह, भावी प्रत्याशी रवि उज्ज्वल कुशवाहा, भाई दिनेश सिंह, बीरेन्द्र सिंह लाला, संतोष मिश्रा, मिंटू हाशमी, सुरेश राम, संत गोंड, संजय सिंह, अजय चंद लोदी, ध्रुव गुप्ता समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने एकजुट होकर कहा कि यह हमला केवल धीरज कुमार पर नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों और जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा करता है।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमलेश सिंह ने कहा कि अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है और प्रशासनिक लापरवाही से स्थिति गंभीर हो रही है। वहीं रवि उज्ज्वल कुशवाहा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी नहीं होती, तो जदयू कार्यकर्ता जनहित में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं में आक्रोश साफ झलक रहा था। उन्होंने कहा कि पार्टी किसी भी कीमत पर अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं की सुरक्षा से समझौता नहीं करेगी। माहौल पूरी तरह से जोशीला और संघर्षपूर्ण रहा। इस निंदा प्रस्ताव के बाद अब सबकी नजर प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी है।
यदि तय समय सीमा में दोषियों पर शिकंजा नहीं कसा गया, तो डुमरांव की सड़कों पर जदयू कार्यकर्ताओं का आक्रोश देखना तय है।