बक्सर से डुमरांव तक महाजाम, पूरे दिन परेशान रहे आम से खास

रविवार को जिले में महाजाम लग गया था। आलम यह था कि एनएच 922 पर बक्सर से ब्र्रह्मपुर तक तथा एनएच 120 पर डुमरांव से नावानगर तक सड़क के एक साइड में ट्रकें खड़ी रही, जिस कारण पूरे दिन परिचालन बाधित था। इस दौरान प्रशासन बेफिक्र बना रहा।

बक्सर से डुमरांव तक महाजाम, पूरे दिन परेशान रहे आम से खास

- पहली बार एनएच 922 के साथ एनएच 120 पर भी कई किलोमीटर तक लगी रही ट्रकों की लंबी लाईन

- पैदल चलना भी हो रहा था मुश्किल, बेफिक्र बना रहा प्रशासन

केटी न्यूज/बक्सर

रविवार को जिले में महाजाम लग गया था। आलम यह था कि एनएच 922 पर बक्सर से ब्र्रह्मपुर तक तथा एनएच 120 पर डुमरांव से नावानगर तक सड़क के एक साइड में ट्रकें खड़ी रही, जिस कारण पूरे दिन परिचालन बाधित था। इस दौरान प्रशासन बेफिक्र बना रहा।\

जाम का अंदाजा से इसी से लगाया जा सकता है कि एनएच 922 के दक्षिणी लेन में बक्सर से ब्रह्मपुर तक कई जगहों पर दो से तीन लाइन तक ट्रक खड़ी थी। जिस कारण एक लेन पूरी तरह से बंद हो गया था। जबकि दोनों तरफ के वाहन चालक सिर्फ एक ही लेन से परिचालन कर रहे थे। जिस कारण पूरे दिन जाम लगा रहा। 

मिली जानकारी के अनुसार यूपी प्रशासन द्वारा बक्सर के वीर कुंवर सिंह सेतु के रास्ते यूपी में प्रवेश करने वाले ट्रकों के परिचालन पर रोक लगा दी हैं। जबकि, हर दिन इस पथ से होकर बालू लदे हजारों ट्रक यूपी में प्रवेश करते है।

यूपी में ट्रकों की नो एंट्री से बिहार की सीमा में सैकड़ो ट्रकें फंसी रही। जिसका खामियाजा पूरे जिले में भुगतना पड़ा। इस दौरान एनएच 922 व 120 के अलावे कई अन्य मार्गों पर भी जाम लगा रहा। जबकि स्थानीय प्रशासन इस जाम हो हटावने में उदासीन बना रहा। जिस कारण आम से लेकर खास हर तबके के लोगों को परेशान होना पड़ा।

डुमरांव स्टेशन रोड में पैदल चलना भी हो रहा था मुश्किल

बता दें कि डुमरांव में पश्चिमी रेलवे क्रासिंग से नावानगर तकसड़क के एक साइड में ट्रक खड़ी थी। जबकि दूसरे साइड से दोनों तरफ के वाहन आ जा रहे थे। इस कारण पूरे दिन इस पथ पर जाम लगते रहा। सबसे खराब स्थिति विष्णुमंदिर त्रिमुहानी मोड़ से लंगटू महादेव मंदिर तक का था।

इस दायरे में पैदल चलना भी मुश्किल साबित हो रहा था। जिस कारण लोग काफी परेशान दिखे तथा व्यवस्था को कोसते नजर आ रहे थे। वहीं, शहरी इलाका भी इस जाम से अछूता नहीं था। गनीमत रही कि क्षेत्र में किसी तरह की अप्रिय स्थित नहीं आई, अन्यथा पुलिस या अन्य क्वीक रिस्पांस टीम को वहां पहुंचने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता।

यूपी प्रशासन के अड़ियल रवैये से अक्सर लग रहा है जाम

बक्सर में आए दिन जाम लग रहा है। खासकर एनएच 922 पर जिला की सीमा में एक लेन में ट्रकों के खड़ा रहने से न सिर्फ टैªफिक व्यवस्था ध्वस्त हो रही है बल्कि दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। शुक्रवार को इसी जाम के कारण महाराजा कोठी के पास सड़क दुर्घटना में पुराना भोजपुर का अखबार विक्रेता राजू प्रसाद गोंड गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वही, जानकारों का कहना है कि यूपी प्रशासन के अड़ियल रवैये से आए दिन जिला की सीमा में जाम लग रहा है। स्थानीय प्रशासन ने कई बार यूपी प्रशासन से संपर्क कर जाम हटाने के लिए रास्ता निकालने की बात कह चुका है। बावजूद यूपी प्रशासन इस दिशा में उदासीन बना हुआ है। जिस कारण हर दिन यह समस्या गंभीर होते जा रही है।

 

किरकिरा हुआ इतवार की छुट्टी का मजा

लोगों का कहना है कि देर रात से ही ट्रकों की लंबी लाईन लग गई थी। वहीं, रविवार की छुट्टी को देखते हुए लोग सैर सपाटे की योजना बना रखे थे, लेकिन दोनों एनएच पर महाजाम से उनके इतवार के छुट्टी का मजा किरकिरा हो गया। लोगों का कहना था कि सप्ताह में सिर्फ एक दिन छुट्टी का होता है। एनएच 922 व 120 पर पूरे दिन ट्रक खड़ा रहने से लोग अपने बच्चों को भी घर से बाहर नहीं घुमा सकें। जिस कारण लोगों में व्यवस्था के प्रति आक्रोश गहराने लगा है।

शाम चार बजे के बाद मिली जाम से मुक्ति

जानकारी के अनुसार शाम चार बजे के बाद जाम से मुक्ति मिल पाई। बताया जाता है कि तीन बजे के बाद से यूपी में ट्रको का परिचालन शुरू हुआ। इसके बाद ही लोगों को जाम से मुक्ति मिल सकी। जाम हटने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि, डुमरांव के बाजार से बाहर खड़े ट्रक चालकों को इसके बाद भी राहत नहीं मिल पाई थी। जाम टूटने के बाद उन्हें नो एंट्री की अवधि समाप्त होने तक इंतजार करना पड़ा। इसके बाद ही वे अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए।