पेपरलेस प्रक्रिया के विरोध में दस्तावेज लेखकों ने काला बिल्ला लगाद विरोध जताया

बिहार दस्तावेज नवीस महासंघ के तत्वावधान में शाखा संघ डुमरांव में काला बिल्ला लगाकर काम किया गया। नवीस संघ के सदस्यों का कहना है कि सरकार से हमारी मांग है कि पेपरलेस प्रक्रिया में हम दस्तावेज की भूमिका स्पस्ट किया जाए। इसको लेकर जिला मुख्यालय में काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया गया। जिला मुख्यालय बक्सर में भी लोग कार्य को काला बिल्ला लगाकर कार्य को संपादित किया गया।

पेपरलेस प्रक्रिया के विरोध में दस्तावेज लेखकों ने काला बिल्ला लगाद  विरोध जताया

केटी न्यूज/डुमरांव 

बिहार दस्तावेज नवीस महासंघ के तत्वावधान में शाखा संघ डुमरांव में काला बिल्ला लगाकर काम किया गया। नवीस संघ के सदस्यों का कहना है कि सरकार से हमारी मांग है कि पेपरलेस प्रक्रिया में हम दस्तावेज की भूमिका स्पस्ट किया जाए। इसको लेकर जिला मुख्यालय में काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया गया। जिला मुख्यालय बक्सर में भी लोग कार्य को काला बिल्ला लगाकर कार्य को संपादित किया गया।

इस बात को लेकर बिहार दस्तावेज नवीस महासंघ में काफी आक्रोश देखा गया। इनकी मांग थी की इस प्रक्रिया दस्तावेज लेखकों की भूमिका स्पस्ट नहीं होने से उहापोह की स्थिति बनी हुई है। मौके पर डुमरांव शाखा के अध्यक्ष गुलाब शंकर सिंह, उपाध्यक्ष मनोज कुमार श्रीवास्तव, सचिव विद्यासागर सिंह, उप सचिव बीरेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष संजय सिंह, सदस्यों में मुन्ना सिंह, हरिजी पाठक, नेपाल लाल, कामेश्वर सिंह, अर्जुन यादव, तारकेश्वर सिंह, राधाकृष्ण लाल, राजीव रंजन द्विवेदी, रबान आलम, अवधेश कुमार, ददन चौधरी, ताहीर हुसैन सहीत अन्य मौजूद रहे।