आठ सूत्री मांगों को लेकर भोजपुरी जन मोर्चा ने किया प्रदर्शन
आठ सूत्री मांगों को लेकर भोजपुरी जन मोर्चा ने किया प्रदर्शन
केटी न्यूज/सिमरी
शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में भोजपुरिया जन मोर्चा के द्वारा आठ सूत्री मांगों के लेकर धरना व सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कमलेश नट एवं मंच संचालन दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ललन प्रसाद नट ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय प्रवक्ता गोरखनाथ अकेला ने किया।
धरना कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत सिंह मौजूद थे। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि मौजूदा सरकार चुनाव के समय किए गए वायदे से मुकर रही हैं और अब मनमानी भी शुरू कर दिया है। वक्ताओं ने कहा कि चुनाव के समय घोषणा पत्र मे कहा गया था कि भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन दिया एवं 10 हजार रूपये भूमिहीनों को दिया जायगा, लेकिन अबतक कुछ भी किसी को नहीं मिला।
इस मौके पर सचिव अविनाश प्रसाद, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सीता देवी, पूनम देवी, माधुरी देवी, नीलम देवी, दयाशंकर नट, रमेश कुमार, दीपक नट, सुभाष नट, कमलेश नट, रीता देवी, सुगंती देवी, जितेंद्र कुमार नट के अलावा सैकड़ों की संख्या मे अन्य लोग उपस्थित थे।