डुमरांव नावानगर व थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित, सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्वों को मनाने की अपील
डुमरांव थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित, सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्वों को मनाने की अपील
केटी न्यूज/डुमरांव/नावानगर
सोमवार को स्थानीय थाने में शांति समिति की बैठक एसडीओ राकेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान आगामी ईद, चैती छठ व रामनवमी पर्व आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि रामनवमी पर्व पूर्व निर्धारित मार्ग पर ही निकलेगा तथा डीजे पर प्रतिबंध रहेगा।
पर्वों के दौरान आदर्श आचार संहिता का भी पालन कराया जायेगा। एसडीओ ने नगर परिषद प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि पर्वों में शहर की बेहतर साफ-सफाई होनी चाहिए। इस दौरान ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव के साथ सड़को पर बने गड्ढे को भी भरने का आदेश दिया। एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने कहा कि विधि व्यवस्था को लेकर शहर में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जायेगी।
सड़को पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बलों के जवान भी तैनात रहेंगे। इस दौरान अफवाह से बचने की भी सलाह दी। रामनवमी जुलूस की सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे के साथ पुलिस बलों की मौजूदगी रहेगी। इस दौरान बीडीओ संदीप पांडेय, सीओ समन प्रकाश, नप के इओ अनिरुद्ध कुमार, थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अनीशा राणा, समाजसेवी राजीव रंजन सिंह, संजय शर्मा, अमर पासवान, मदन चौबे, धीरेंद्र निराला, कृष्णा कुमार, विकास कुमार सहित अन्य मौजूद रहे। वही
रामनवमी की जुलूस में किसी प्रकार की राजनीतिक व उत्तेजक गाने बजाने पर होगी कार्रवाई
स्थानीय थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नावानगर व केसठ प्रखंड के दोनों समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष नंदू कुमार ने कहा कि ईद, चैती छठ व रामनवमी पर्व आपसी सौहार्द के बीच मनाया।
साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रख पर्व मनाए। जिससे कि आचार संहिता का उल्लंघन नही हो। उन्होंने रामनवमी की जुलूस में किसी प्रकार की राजनीतिक झांकी व उत्तेजक गाने नहीं बजाने का निर्देश दिया। निर्देश का पालन नहीं करने वाले पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही। इसके अलावा रामनवमी जुलूस के दौरान डीजे व अश्लील गाने बजाने पर विधि संवत करवाई की संदेश लोगों दिया।
उन्होंने जनप्रतिनिधि व प्रबुद्ध वर्ग के लोग से शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपना सहयोग देने की अपील की। वही उपस्थित लोगों ने आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रख, शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की आश्वासन दिया। बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष सह भटौली मुखिया विजय
सिंह उर्फ भोला सिंह, केसठ मुखिया अरविंद कुमार सिंह उर्फ गामा पहलवान, रूपसागर मुखिया बृज कुमार सिंह, इजाजुल हक, मु. सिराज, विनोद चौबे, जाकिर मिया, अनिल चौबे समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं दोनों समुदाय के लोग मौजूद थे।