छात्रों के सर्वांगीण विकास का सशस्त माध्यम है खेल - विधायक

छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद साशस्क माध्यम है। खेल से जहां शरीर स्वस्थ्य व तंदरूस्त रहता है, वहीं, इससे टीम भावना, अनुशासन, स्वस्थ्य प्रतिस्पर्द्धा आदि की भावना का विकास होता है। उक्त बातें शनिवार को मुरार हाई स्कूल परिसर में डुमरांव विधायक डॉ. अजित कुमार सिंह ने कही।

छात्रों के सर्वांगीण विकास का सशस्त माध्यम है खेल - विधायक

-- मुरार हाई स्कूल में हुआ दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन

केटी न्यूज/बक्सर

छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद साशस्क माध्यम है। खेल से जहां शरीर स्वस्थ्य व तंदरूस्त रहता है, वहीं, इससे टीम भावना, अनुशासन, स्वस्थ्य प्रतिस्पर्द्धा आदि की भावना का विकास होता है। उक्त बातें शनिवार को मुरार हाई स्कूल परिसर में डुमरांव विधायक डॉ. अजित कुमार सिंह ने कही।

अवसर था प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता का। जिसमें डुमरांव विधायक बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना भी दी और कहा कि आज के दौर में खेलकूद शरीर को स्वस्थ्य रखने के साथ ही कैरियर निर्माण का भी सशस्त माध्यम बन गया है। 

प्रतियोगिता का संचालन संसाधन शिक्षक राजकुमार तिवारी ने जबकि अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने किया। बीईओ ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न संकुल स्तरों पर चयनित अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे है।मशाल 2024 की संरचना विद्यालय स्तर से राज्य स्तर तक की गई है। प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता 5 जुलाई से 8 जुलाई तक आयोजित की जा रही है। 

प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल और वॉलीबॉल जैसी विधाओं में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य गांव मोहल्ले में छिपी खेल प्रतिभाओं को निखारने का अवसर प्रदान करना है। साथ ही खिलाड़ियों को उचित मंच प्रदान कर उसे अपने प्रतिभा का परचम लहराने का अवसर प्रदान करना है। इसमें चयनित खिलाड़ी जिला एवं राज्य स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

इस मौके पर उपस्थित वरीय उप समाहर्ता सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा आदित्य कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को पदक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि प्रतियोगिता में कई खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा की तरफ सबका ध्यान खींचा है।मौके पर उच्च विद्यालय ओझा बरांव के प्रभारी प्रधानाध्यापक धीरज कुमार समेत विभिन्न स्कूलों के शिक्षक, अभिभावक और कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।