चैतन्य गौरंग रियल स्टेट ऑफिस का बबली दूबे ने किया उद्घाटन
केटी न्यूज/ डुमरांव
अनुमंडल मुख्यालय में चैतन्य गौरंग रियल स्टेट ऑफिस का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन युवा व चर्चित समाजसेवी बबली दूबे, दीपक सिंह व पवन मिश्रा ने किया। इस दौरान रॉबिन चतुर्वेदी, संतोष यादव, गगन सिंह, बबलू सिंह मौजूद रहे। उद्घाटन के मौके बबली दूबे ने कहा कि उनके मित्र आकाश सिंह के
द्वारा चैतन्य गौरंग रियल स्टेट के माध्यम से बिना विवाद के डुमरांव के साथ साथ पूरे बिहार के लोगों को सस्ते में जमीन व मकान उपल्बध कराया जाएगा। आज के समय में जमीन के धंधे में लोग पैसा लगाकार डरे रहते हैं। उन्हें डर लगा रहता है कि उनके द्वारा खरीदे जाने वाली जमीन कहीं विवादित न निकल जाए। ये
डर उनके अंदर तब तक रहता है, जब तक वे मकान नहीं बना लेते है। उन्होंने जिलेवासियों से ऐसे फर्जी लोगों से सावधन रहने की अपील की जो दूसरे की
जमीन को अपना बता कर एडवांस के तौर पर मोटी रकम वसूल लेते हैं और फिर रजिस्ट्री के लिए ग्राहकों को इधर से उधर दौड़ाते है। ऐसे ही मामले जमीन विवाद का कारण बनते हैं। बबली दूबे ने कहा कि ऐसे लोग बजार में भरे पड़े उनलोगों से बचना है, नहीं तो आपकी पूरी जिंदगी की कमाई मिनटों में चली जाएगी