चौसा बाजार से गंगा घाट तक पोल गाड़ विद्युतियकरण का विस्तारीकरण शुरू
नगर पंचायत स्थित बाजार घाट में आम ग्रामीणों के लंबित मांग के साथ ही दशहरा व छठ महापर्व के मद्देनजर बिजली का खंभा लगाने के कार्य के साथ चौसा बाजार से गंगा घाट तक विद्युतीकरण का कार्य प्रारंम्भ कर दिया गया।
केटी न्यूज/चौसा
नगर पंचायत स्थित बाजार घाट में आम ग्रामीणों के लंबित मांग के साथ ही दशहरा व छठ महापर्व के मद्देनजर बिजली का खंभा लगाने के कार्य के साथ चौसा बाजार से गंगा घाट तक विद्युतीकरण का कार्य प्रारंम्भ कर दिया गया। बकायदा इस कार्य से पहले मुख्य पार्षद किरण देवी व पूर्व जिला पार्षद डा. मनोज कुमार यादव द्वारा पूजा अर्चना कर किया गया।
बताया जा रहा है कि बाजार घाट तक बिजली नहीं पहुचने से हजारों की संख्या में लोगों के स्नान ध्यान करने में अंधेरे के वजह से भारी कठिनाई होती थी। इन बिंदुओं को लेकर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल, अनुमंडलाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा एवं चौसा नपं के कार्यपालक पदाधिकारी शुभम कुमार के सहयोग से उक्त घाट पर बिजली का खम्भा लगाने का कार्य की शुरुआत की गई। जिसको लेकर आम लोगों में खुशी व्याप्त है।
इस दौरान वार्ड पार्षद चन्दन चौधरी, मो. रिजवान खान, क्षेत्रीय अभियंता अभिषेक सिंह, सुभाष सिंह के अलावा बिजली विभाग के कनीय अभियंता चौसा के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता अमर गोंड़, अरुण कुशवाहा, लाल जी चौधरी, मुन्ना चौधरी, शमीम, प्रमोद कुमार,भोला चौधरी, सोहन चौधरी, कलाम राइन, महेन्द्र चौधरी, अधिवक्ता राम लखन पाल आदि लोग उपस्थित रहे।