अंतर्राष्ट्रीय पैरालंपिक खिलाड़ी का डुमरांव में किया गया जोरदार स्वागत
पैरालंपिक खिलाड़ी ने कन्याकुमारी से काश्मीर की दूरी को साइकिल से मात्र 63 दिन में पूरा कर वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है
केटी न्यूज/डुमरांव
बुधवार को पैरालंपिक वालीवाल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सह साहसिक साईकिलिंग वर्ल्ड रिकार्डर संतोष कुमार मिश्र का डुमरांव में पीडब्लूडी संघ द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। बता दें कि पटना के बरियारपुर के रहने वाले श्री मिश्र ने 21 जून 2023 को कन्याकुमारी से काश्मीर के लाल चौक घंटाघर तक 63 दिनों में साइकिल से मिशन पूरा कर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कर भारत देश का नाम चौथी बार रौशन किया है।
इनके डुमरांव पहुंचने पर पीडब्लूडी संघ के जिला अध्यक्ष अगस्त उपाध्याय उर्फ छोटू बाबा और डुमरांव प्रखण्ड अध्यक्ष विशोकानन्द चन्द ने शहीदो की नगरी में गर्मजोशी से स्वागत किया। फूल माला, बुके और स्टार ट्राफी देते हुए जिला अध्यक्ष ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बैठक में जिले के सभी 11 प्रखण्डों और दो नगर सहित सभी पंचायतों के दिब्यांगों से 3 दिसंबर को पटना के गांधी मैदान में
आयोजित दिव्यांग अधिकार दिवस को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में चलने का अनुरोध किया गया। ताकि बिहार में वृद्ध विधवा और दिब्यांग का पेंशन 400 रुपया से बढ़ाकर 3000 रुपया किया जाय। सम्मान कार्यक्रम में आनन्द सिंह, टुनटुन यादव, जितेंद्र पांडेय, किताबुदीन अंसारी, चिन्ता देवी, रजनी, जीउत यादव, अरविन्द पासवान, सुनील सिंह, शंकर सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।