अतिक्रमण के लंबित मामलों को इस माह के अंत तक हर हाल में निपटाए - एसडीएम
सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के लंबित मामलों को हर हाल में इस माह के अंत तक निपटाए तथा भूमि विवाद के मामलों के निष्पादन में तेजी लाए। निष्पादित मामलों की प्रवृष्टि भूमि समाधान पोर्टल पर करें। उक्त बातें डुमरांव एसडीएम राकेश कुमार ने कही। मंगलवार को उनकी अध्यक्षता में भूमि विवाद के निपटारे के लिए अनुमंडल स्तरीय जनता दरबार को आयोजन किया गया था। इस जनता दरबार में तीन मामले आए, जिनमें दो का निष्पादन ऑन द

- भूमि विवाद के निपटारे के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ अनुमंडल स्तरीय जनता दरबार, शामिल हुए सभी सीओ व थानाध्यक्ष
केटी न्यूज/डुमरांव
सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के लंबित मामलों को हर हाल में इस माह के अंत तक निपटाए तथा भूमि विवाद के मामलों के निष्पादन में तेजी लाए। निष्पादित मामलों की प्रवृष्टि भूमि समाधान पोर्टल पर करें। उक्त बातें डुमरांव एसडीएम राकेश कुमार ने कही।
मंगलवार को उनकी अध्यक्षता में भूमि विवाद के निपटारे के लिए अनुमंडल स्तरीय जनता दरबार को आयोजन किया गया था। इस जनता दरबार में तीन मामले आए, जिनमें दो का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया, जबकि एक मामले के लिए अगली तिथि मुकर्रर की गई। जानकारी के अनुसार इस दौरान कठार, ब्रह्मपुर व रेहियां गांव से एक-एक मामले आए थे, जिनमें कठार व ब्रह्मपुर से आए भूमि विवाद का निपटारा कर दिया गया, जबकि रेहिया गांव से आए मामले में मापी कराने का निर्देश देते हुए अगली तिथि मुकर्रर की गई है।
एसडीएम ने बताया कि भूमि विवाद से संबंधित मामलों का निष्पादन राज्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद के निपटारे के लिए प्रत्येक शनिवार को थानों में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। उन्होंने सीओ व थानाध्यक्षों को भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निपटारे में तेजी लाने का निर्देश दिया और कहा कि पारदर्शी तरीके से काम करने पर जटिल से जटिल भूमि विवाद को आसानी से निपटाया जा सकता है।
सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ सख्त दिखे एसडीएम
बैठक में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ एसडीएम सख्त दिखे। उन्होंने अंचल वार अतिक्रमणवाद की समीक्षा की तथा जिन जगहों पर मामले लंबित मिले वहां के सीओ व संबंधित थाना के थानाध्यक्ष को शीघ्र अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। एसडीएम ने कहा कि सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराना प्रशासन की जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि इस महीने के अंत तक सभी तरह के अतिक्रमण का निपटारा कर लेना है। उन्होंने अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया।
वहीं, एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने सभी थानाध्यक्षों को अतिक्रमण हटाने में प्रशासन का सहयोग करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद के निपटारे के लिए प्रत्येक शनिवार थानों में अचूक रूप से जनता दरबार का आयोजन किया जाए।
बैठक में डीसीएलआर सज्जाद अहमद, डुमरांव थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत, कोरानसराय थानाध्यक्ष अमित कुमार, नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, मुरार थानाध्यक्ष अमन कुमार, नावानगर थानाध्यक्ष डॉ. नंदू कुमार, वासुदेवा थानाध्यक्ष मधुबाला भारती, सिमरी थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय, कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार, चक्की थानाध्यक्ष संजय कुमार, तिलक राय हाता थानाध्यक्ष विकास कुमार, डुमरांव सीओ शमन प्रकाश, सिमरी सीओ भवानी शंकर पांडेय समेत अनुमंडल के सभी थानों के थानाध्यक्ष व सीओ मौजूद थे।