वाहन जांच अभियान के दौरान विभिन्न जगहों से पांच लाख से अधिक की राशि बरामद

वाहन जांच अभियान के दौरान विभिन्न जगहों से पांच लाख से अधिक की राशि बरामद

- चौसा में विशेष चेकपोस्ट पर जांच में दो लाख सात हजार जब्त, डुमरांव व सिमरी में भी पुलिस ने बरामद किए कैश

केटी न्यूज/बक्सर

लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए पुलिस का अभियान तेज हो गया है। इस अभियान के तहत पिछले 24 घंटे में जिले के पुलिस ने विभिन्न जगहों से मोटी रकम बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार बिहार-यूपी की सीमा स्थित कर्मनाशा पुल पर बने बने विशेष चेकपोस्ट स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा जांच के दौरान दो लोगों से दो लाख सात हजार नौ सौ रुपये जब्त किए गए। दंडाधिकारी के रूप में मौजूद चौसा पीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि उक्त चेकपोस्ट पर जांच के दौरान लागू नियम के

विरुद्ध अत्यधिक नगद राशि लेकर जा रहे दो लोगों से कुल 2 लाख सात हजार 900 रुपये जब्त किए गए। दोनों से पूछने पर उनलोगों ने बताया कि वे लोग व्यवसायी है। जो तगादा का रुपये लेकर आ रहे थे। जिसमें एक यूपी के नवली निवासी चन्दन चौरसिया जिनके पास से एक लाख पांच हजार नौ सौ रुपये व वाराणसी निवासी हर्ष कुमार दुबे से  एक लाख दो हजार रुपये जब्त किए गए। जिन्हें प्राप्ति रसीद देने के साथ नियमावली की जानकारी दे दी गई।

डुमरांव मे पुलिस ने बरामद किया 1.70 लाख, 25 हजार का जुर्माना भी वसूला

स्थानीय पुलिस ने लोकसभा चुनाव को लेकर वाहन चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। रविवार की शाम को शहर के विष्णु मंदिर के समीप डुमरांव पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक बाइक से एक लाख 70 हजार 500 रुपये को बरामद किया है। रुपये के बारे में वाहन चालक द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नही मिलने के बाद इसे जब्त कर लिया गया। इस अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अनीषा राणा ने किया।

इस दौरान उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम मुख्य सड़क पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक से एक लाख की बड़ी राशि मिली। बाइक चालक द्वारा उस राशि के संबंध में कोई साक्ष्य नही मिलने के बाद राशि को जब्त कर लिया गया। इस अभियान के तहत अन्य वाहनों की भी जांच की गयी, जिन पर करीब 25 हजार का जुर्माना लगाया गया।

उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने को लेकर पुलिस की टीम थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाके में वाहन चेकिंग, फरार वारंटियों की गिरफ्तारी, आपराधिक प्रवृत्तियों के लोगों पर निगरानी के अलावे मादक पदार्थों की खोज में अभियान चला रही है। पुलिस का यह अभियान अनवरत जारी रहेगा।

सिमरी में एक लाख 41 हजार बरामद

रामदास ओपी पुलिस ने सोमवार की सुबह क्षेत्र के गंगौली गांव स्थित समझ स्थान से वाहन जांच के दौरान एक व्यक्ति के पास से 1लाख 41हजार 700 रुपए नगद बरामद किया है। बताते चलेगी लोकसभा चुनाव को लेकर जारी चुनाव आचार संहिता के दौरान कोई भी व्यक्ति 49000 रुपये से अधिक नगदी नहीं ले जा सकता है। लेकिन अधिसूचना जारी होने के बावजूद भी आए दिन लोगों के पास से पुलिस लाखों रुपए जब कर रही है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस व्यक्ति के पास से नगदी राशि बरामद हुई है वह पटना जिले के पाली का रहने वाला है। तथा वह अपना नाम सागर अली बता रहा है। जो सोमवार की सुबह चारपहिया वहां से बलिया के व्यापारियों का बकाया चुकता करने के लिए जा रहा था।