मृतक की पत्नी को मिला जीवन ज्योति योजना के तहत दो लाख का चेक
शनिवार को पीएनबी मुरार शाखा में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत एक लाभुक परिवार को दो लाख रूपए का चेक दिया गया। चेक बैंक प्रबंधक अभिषेक कुमार ने मृतक की पत्नी व पुत्रों को दिया।
केटी न्यूज/चौगाईं
शनिवार को पीएनबी मुरार शाखा में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत एक लाभुक परिवार को दो लाख रूपए का चेक दिया गया। चेक बैंक प्रबंधक अभिषेक कुमार ने मृतक की पत्नी व पुत्रों को दिया।
मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के ठोरी पांडेयपुर गांव निवासी स्व. देवमुनी पांडेय की कुछ महीना पहले मौत हो गई थी। उन्होंने पीएनबी मुरार शाखा से पीएमजेजेबीआई योजना के तहत बीमा कराया था। इसी के तहत मृतक की पत्नी दुर्गावती देवी तथा पुत्र संतु कुमार को दो लाख रूपए का चेक दिया गया। चेक मिलने से उनके जख्मों पर कुछ मरहम जरूर लग गया है।
बैंक प्रबंधक अभिषेक ने योजना का लाभ देते हुए कहा कि प्रत्येक परिवार के पीएमजेजेबीवाई बीमा कराना चाहिए, ताकि असमय दुघर्टना एवं मृत्यु होने पर परिजनों को आर्थिक सहायता मिल सकें। उन्होंने बताया कि योजना के तहत सामान्य मृत्यु पर भी बीमा का लाभ आश्रितों को मिलता है। जबकि दो लाख रूपए का चेक लेने के बाद दुर्गावती ने अब उनके पति लौट तो नहीं सकते, लेकिन बीमा राशि कुछ समय के लिए संबल जरूर प्रदान करेगा। मौके पर पीएनबी के ताराचंद्र गुप्ता, सुभाष सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।