आदर्श आचार संहिता को सख्ती से लागू कराने को जिला प्रशासन अलर्ट, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
18वीं लोकसभा चुनाव की अधिसूचना भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शनिवार को जारी कर दिया गया है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभाव हो गया है, जिसको जिले में प्रभावी ढंग से लागू करने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी में जुटी है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के 72 घंटे के भीतर जिले में लगाये गये राजनीतिक बैनर-पोस्टर को हटाने का निर्देश दिया गया है।
- एक जून को बक्सर लोकसभा का होगा मतदान, डीएम-एसपी ने संयुक्त रूप से किया प्रेसवार्ता
केटी न्यूज/डुमरांव/बक्सर
18वीं लोकसभा चुनाव की अधिसूचना भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शनिवार को जारी कर दिया गया है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभाव हो गया है, जिसको जिले में प्रभावी ढंग से लागू करने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी में जुटी है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के 72 घंटे के भीतर जिले में लगाये गये राजनीतिक बैनर-पोस्टर को हटाने का निर्देश दिया गया है।
बैनर-पोस्टर नही हटाने वाले पार्टी के कार्यकर्ताओं पर आचार संहिता की कार्रवाई की जायेगी। रविवार को समाहरणालय परिसर के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मनीष द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया गया। इस दौरान डीएम ने कहा कि संपूर्ण जिला में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है।
सभी जिला, अनुमंडल या प्रखंड स्तरीय कार्यालयों में आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन हेतु विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। आदर्श आचार संहिता के तहत प्रशासन ने विभिन्न पार्टियों द्वारा चुनाव के दौरान निकाले जाने वाले रोड शो के दौरान बच्चों के प्रदर्शन पर पाबंदी लगा दी है। ऐसे रोड शो की अनुमति निर्वाचन शाखा द्वारा नहीं दी जायेगी। अगर रोड शो में नाबालिग बच्चें देखे गये तो आयोजकों पर कार्रवाई करने का प्रावधान बनाया गया है।
चुनाव आयोग आयोग के निर्देशानुसार 33- बक्सर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक जून को मतदान की तिथि घोषित है। जिले में अधिसूचना जारी होने की तिथि 7 मई, नामांकन की अंतिम तिथि 15 मई, नाम वपसी 17 मई, मतदान 1 जून तथा मतगणना 4 जून को निर्धारित है। बक्सर लोकसभा क्षेत्र में छह विधानसभा शामिल है, जिसमें दिनारा विधानसभा क्षेत्र रोहतास जिले में तथा रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र कैमूर जिले में शामिल है
जबकि जिले के डुमरांव, ब्रम्हपुर, बक्सर एवं राजपुर विधानसभा बक्सर जिले में शामिल है। जिले में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1940 है। पुरुष मतदाताओं की संख्या 1002038, महिला मतदाताओं की संख्या 914026 है जबकि थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 17 हैं।
अपराधियों को किया जा रहा है चिन्हित
असमाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस-प्रशासन ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि इसके तहत अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है। वैसे अपराधी जो अशांति फैला सकते है उन पर कार्रवाई को लेकर उन्हें चिन्हित किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर सक्रिय हो
गयी है। पूरे जिले में डीएम द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू कर दिया गया है। जुलूस, जनसभा एवं अन्य कार्यक्रमों को लेकर जिला प्रशासन से अनुमति प्राप्त करना आवश्यक है। ऐसा नही करने पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा, जिस पर नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी।
आचार संहिता की घंटी बजते ही बैनर-पोस्टर हटाने की कार्रवाई शुरू
आदर्श आचार संहिता की घंटी बजते ही राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर उतारने में जिला प्रशासन जुटी है। रविवार को जिले प्रशासन व अनुमंडल प्रशासन शहर के हर चौराहों पर लगे बैनर पोस्टर को हटाने में जुट गयी। शहर के विभिन्न जगहों पर लगे पोस्टर को प्रशासन ने हटवाया। वहीं नगर परिषद के कर्मी भी बैनर-पोस्टर को हटाने में लगे रहे।
डीएम अंशुल अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि किसी भी राजनीतिक पार्टी का सरकारी भवनों पर बैनर-पोस्टर नही लगाना है। यदि किसी के द्वारा लगाया जाता है तो यह चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन माना जायेगा। वहीं प्रखंड स्तर पर भी अधिकारियों के द्वारा सरकारी दीवारों व बिजली पोलो पर लगाये गये बैनर-पोस्टर को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।