रहस्यमय ढंग से गायब हुआ घर से कोचिंग के लिए निकला किशोर, पिता ने दी शिकायत
डुमरांव के वार्ड 23 स्थित ईश्वर सिंह की गली निवासी एक किशोर बुधवार को दोपहर बाद से ही अपने घर से गायब है। उसके गायब होने से स्वजन किसी अनोहोनी की आशंका से सहमे हुए है। उसके पिता ओंकारनाथ केशरी उर्फ भोला केशरी ने इस संबंध में स्थानीय थाने में अपने पुत्र के लापता होने के संबंध में लिखित शिकायत दी है। शिकायत मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

- अनहोनी की आशंका से परेशान है स्वजन, जानकारी मिलते ही जांच में जुटी पुलिस
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव के वार्ड 23 स्थित ईश्वर सिंह की गली निवासी एक किशोर बुधवार को दोपहर बाद से ही अपने घर से गायब है। उसके गायब होने से स्वजन किसी अनोहोनी की आशंका से सहमे हुए है। उसके पिता ओंकारनाथ केशरी उर्फ भोला केशरी ने इस संबंध में स्थानीय थाने में अपने पुत्र के लापता होने के संबंध में लिखित शिकायत दी है। शिकायत मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस को दिए आवेदन में उसके पिता ने जिक्र किया है कि बुधवार की शाम तीन बजे उसका 12 वर्षीय पुत्र मोहित राज कोचिंग जाने की बात कह घर से निकला था और लौटकर वापस नहीं आया। जब वह घंटो बाद भी घर नहीं आया तो स्वजन उसकी तलाश करने लगे। इस दौरान उसके कोचिंग से लेकर हर संभावित ठिकानों पर उसकी खोजबीन की गई, लेकिन कही भी उसका पता नहीं चल सका।
इसके बाद गुरूवार को उसके पिता ने इस मामले में पुलिस से को आवेदन दे अपने बेटे को सकुशल बरामद करने की गुहार लगाई है। पुलिस आवेदन के आधार पर उसकी जांच पड़ताल में जुट गई है। इस मामल में बुधवार को ही एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें वह अकेले पीठ पर बैग लिए जाते दिखाई पड़ रहा है। हालांकि, इसके बाद उसका कुछ पता नहीं चल सका है।
वहीं, इस मामले में स्वजन तथा आस पास के लोगों के अलावे शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी उसकी तस्वीर को सोसल मीडिया पर डाल उसके संबंध में जानकारी देने की अपील की है। वहीं, उसका सुराग नहीं मिलने से स्वजन किसी अनहोनी की आशंका से सहमे है।
इस संबंध में डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि उसके परिजन गुरूवार को दोपहर दो बजे के आस पास शिकायत किए है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। जल्दी ही उसे बरामद कर लिया जाएगा।