जूही को ब्रम्हपुर - चुनमुन कुमारी को सिमरी में मिली महिला सुरक्षा की कमान तो प्रफुल कुमार हुए नगर थाना में तैनात, पांच दरोगा की हुई तबादला
बक्सर एसपी शुभम आर्य ने शनिवार की रात तबादला एक्सप्रेस चलाया। जिसमें पुलिस केंद्र में तैनात पांच दरोगा को थाने में जिम्मेदारी दी गई। जिसमें ब्रम्हपुर थाना में महिला हेल्थ डेस्क पर जूही कुमारी को तैनात किया गया है।
केटी न्यूज /बक्सर
बक्सर एसपी शुभम आर्य ने शनिवार की रात तबादला एक्सप्रेस चलाया। जिसमें पुलिस केंद्र में तैनात पांच दरोगा को थाने में जिम्मेदारी दी गई। जिसमें ब्रम्हपुर थाना में महिला हेल्थ डेस्क पर जूही कुमारी को तैनात किया गया है। चुनमुन कुमारी को सिमरी थाना में महिला हेल्थ डेस्क पर तैनाती हुई है। वहीं विशाल कुमार को मुफ्फसिल थाने में तो प्रफुल कुमार को नगर थाने में एएसआई के रूप में तैनात की गई है। वहीं वीरेंद्र सहनी को वासुदेवा ओपी में जिम्मेदारी दी गई है। एसपी शुभम आर्य ने तबादला की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि यह तबादला थाने के कार्यों में तेजी लाने व महिलाओ कि शिकायत का जल्द से जल्द निपटारा हो इसलिए किया गया है।