हिन्दुओं पर हो रहे जुल्म के खिला बीजेपी ने आक्रोश मार्च निकाला

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे जुल्म के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर में आक्रोश मार्च निकाला। आक्रोश मार्च निकाल नगर भ्रमण करते हुए हर गली और चौक-चौराहों पर रूक जमकर जुल्म विरोधी नारे लगाए। जुलूस राजगढ़ चौक से निकल चौक रोड, गोला रोड, शहीद गेट, स्टेशन रोड होते हुए नायाथाना तक गया, जहां सभा में तब्दील हो गया।

हिन्दुओं पर हो रहे जुल्म के खिला बीजेपी ने आक्रोश मार्च निकाला

- राजगढ़ चौक से होते हुए आक्रोश मार्च जुलूस नायाथाना तक गया

केटी न्यूज, डुमरांव

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे जुल्म के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर में आक्रोश मार्च निकाला। आक्रोश मार्च निकाल नगर भ्रमण करते हुए हर गली और चौक-चौराहों पर रूक जमकर जुल्म विरोधी नारे लगाए। जुलूस राजगढ़ चौक से निकल चौक रोड, गोला रोड, शहीद गेट, स्टेशन रोड होते हुए नायाथाना तक गया, जहां सभा में तब्दील हो गया। सभा में बीजेपी और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओं ने बांग्लोदश में हिन्दुओं पर हो रहे जुल्म को लेकर उन देशों के शासन के खिलाफ जमकर बरसे। कहा कि बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद अल्पसंख्य बने हिन्दुओं पर लगातार जुर्म हो रहे हैं।

बांग्देश के सरकार जिहादी आतंकवाद की गोद में बैठकर हिन्दुओं की सुरक्षा का कोई प्रयास भी नहीं कर रही है। वहीं दूसरी तरफ हिन्दू की सुरक्षा का आवाज उठाने वाले संत चिन्मय कृष्णन दास की गिरफ्तारी उस सरकार द्वारा कर ली गई है, जिससे हिन्दू समाज में आक्रोश बढ़ गया है। सत्ता परिवर्तन के बाद से यहां हिन्दू मंदिरों व पूजा स्थलों पर लगातार हिंसा बढ़ी है। नई सरकार जिहादी, आतंकवाद की गोद में अपने आप को बैठा कर रखी है। 

कार्यक्रम के उपरांत धन्यवाद ज्ञापन शक्ति राय ने किया। मौके पर अभिषेक चौरसिया, संटू मित्रा, सुजीत सिंह, विष्णु शंकर सोनी, अभिषेक रंजन, मुखिया सिंह कुशवाहा, युवराज सिंह, विशोका चंद, अगस्त उपाध्याय, मींसु सिंह, गोरख ठाकुर, शुभम सिंह, आतीश वर्मा, अभिषेक पाठक सहित अन्य मौजूद रहे।