आरटीपीएस काउंटर पर आए आवेदनों का करें त्वरित निष्पादन - डीएम

जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को बिहार लोक सेवा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत कार्यरत सभी आईटी सहायको के कार्यां की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की गई।

आरटीपीएस काउंटर पर आए आवेदनों का करें त्वरित निष्पादन - डीएम

- डीएम ने किया आईटी सहायकों के कार्यों की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश

केटी न्यूज/बक्सर

जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को बिहार लोक सेवा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत कार्यरत सभी आईटी सहायको के कार्यां की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की गई।इस दौरान डीएम ने लोक सेवाओ के अंतर्गत लंबित आवेदनों का अंचलवार समीक्षा करते हुए उसके त्वरित निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया, साथ ही प्रत्येक पंचायत सरकार भवन व पंचायत भवन में कार्यरत आरटीपीएस काउंटर से प्राप्त आवेदनों का त्वरित गुणवत्ता पूर्ण निष्पादन का भी निर्देश दिया।

डीएम ने कहा कि आरटीपीएस पर जो आवेदन आते है वह आम जनता के होते है। उन्होंने कहा कि आरटीपीएस काउंटर पर प्राप्त आवेदनों का निष्पादन समय से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिक समय से लंबित आवेदनों का यदि शीघ्र निष्पादन नहीं हुआ तो संबंधित आईटी सहायक पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से सभी के कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश भी दिए।