बाबा गणिनाथ जयंती पर उमड़ा जनसैलाब, कानू समाज ने रवि उज्ज्वल को दिया समर्थन
डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के आमसारी गांव में शनिवार को कानू समाज द्वारा धूमधाम से बाबा गणिनाथ जयंती का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं का भारी जनसमूह उपस्थित रहा और पूरे क्षेत्र में भक्ति व उत्साह का माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल हुए जदयू नेता रवि उज्ज्वल कुशवाहा को समाज के लोगों ने पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया और आशीर्वाद प्रदान किया।

केटी न्यूज/डुमरांव।
डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के आमसारी गांव में शनिवार को कानू समाज द्वारा धूमधाम से बाबा गणिनाथ जयंती का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं का भारी जनसमूह उपस्थित रहा और पूरे क्षेत्र में भक्ति व उत्साह का माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल हुए जदयू नेता रवि उज्ज्वल कुशवाहा को समाज के लोगों ने पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया और आशीर्वाद प्रदान किया।
कानू समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने इस अवसर पर कहा कि समाज हर परिस्थिति में रवि उज्ज्वल के साथ खड़ा है। उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि समाज की एकजुटता और आस्था से क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव आएगा। अपने संबोधन में रवि उज्ज्वल ने बाबा गणिनाथ के जीवन और उनके चमत्कारों का उल्लेख करते हुए कहा कि बाबा गणिनाथ का जन्म महनार (वैशाली) में गंगा तट पर हुआ था।
बचपन से ही उन्होंने ऐसे चमत्कार दिखाए कि लोग उन्हें शिव का स्वरूप मानने लगे। बाबा गणिनाथ शिव के ही रूप हैं और उनके आशीर्वाद को मैं हमेशा अपने कर्तव्यों और कर्मों से सार्थक सिद्ध करूंगा।उन्होंने आगे कहा कि समाज के आशीर्वाद और बाबा की कृपा से क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान मंच पर मौजूद कानू समाज के सदस्य गोपाल गुप्ता, बीरेन्द्र कुशवाहा, भरत कानू, मनोज कानू, द्वारीका कानू, मिथिलेश कानू, बिनोद कानू, विर बहादुर कानू, प्रमोद कानू, संतोष कानू, रामजी कानू, रविन्द्र कानू, प्रभात कानू, पंकज कानू, सन्नी कानू, सुनील कानू, मुन्ना कानू समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे। जयंती समारोह में पूरे गांव का माहौल धार्मिक भक्ति और उत्साह से भरा रहा।
भक्तों ने बाबा गणिनाथ की पूजा-अर्चना की और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। समारोह में उपस्थित लोगों ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने और नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से परिचित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आखिर में समाज के लोगों ने एक स्वर में कहा कि उनका समर्थन और आशीर्वाद हमेशा बाबा गणिनाथ की तरह ही अटल रहेगा।