नीतीश कुमार सभी वर्गों के सच्चे हितैशी- नथुनी

बिहार के विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार की जनता ने 2005 में जब मुख्यमंत्री की बागडोर सौंपी तब से आजतक उनके द्वारा सभी वर्गों के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास एवं उनके उत्थान के लिए कार्य किया जा रहा है। इतना ही नहीं शेष वंचित वर्गों के लिए भी वे दृढ़ संकल्पित हैं।

नीतीश कुमार सभी वर्गों के सच्चे हितैशी- नथुनी

केटी न्यूज/डुमरांव

बिहार के विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार की जनता ने 2005 में जब मुख्यमंत्री की बागडोर सौंपी तब से आजतक उनके द्वारा सभी वर्गों के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास एवं उनके उत्थान के लिए कार्य किया जा रहा है। इतना ही नहीं शेष वंचित वर्गों के लिए भी वे दृढ़ संकल्पित हैं। उक्त बातें बिहार प्रदेश जदयू के प्रदेश राजनैतिक सलाहकार समिति के निवर्तमान सदस्य सह विश्वविद्यालय सीनेट सदस्य नथुनी प्रसाद खरवार ने

वर्ष 2006 में ग्राम पंचायत एवं 2007 में नगर निकाय चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत, अति पिछड़ा वर्ग को 20 प्रतिशत, अनुसूचित जाति को 16 प्रतिशत एवं अनुसूचित जन जाति को आबादी के आधार पर एक प्रतिशत आरक्षण देने के साथ ही एकल पद पर भी आरक्षण देकर राजनैतिक भागीदारी देने का कार्य कर किए हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश के कुशल नेतृत्व में सभी वर्गों के लिए राज्य आयोग एवं सर्वप्रथम महादलित, अनुसूचित जन जाति और उच्च जाति के गरीबों के लिए भी अलग से राज्य आयोग का गठन हुआ।