बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ शिवमंदिर के तालाब में उतराया मिला युवक का शव

ब्रह्मपुर के बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ शिव मंदिर के पीछे स्थित शिव गंगा सरोवर में एक युवक का शव उतराया मिला। मामला रविवार देर शाम की है। इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम कराया। युवक की पहचान स्थानीय गांव निवासी स्व. गूंगा तुरहा के 24 वर्षीय पुत्र लोटन तुरहा के रूप में हुई है।

बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ शिवमंदिर के तालाब में उतराया मिला युवक का शव

केटी न्यूज/ब्रह्मपुर

ब्रह्मपुर के बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ शिव मंदिर के पीछे स्थित शिव गंगा सरोवर में एक युवक का शव उतराया मिला। मामला रविवार देर शाम की है। इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम कराया। युवक की पहचान स्थानीय गांव निवासी स्व. गूंगा तुरहा के 24 वर्षीय पुत्र लोटन तुरहा के रूप में हुई है। 

मिली जानकारी के अनुसार उसके पिता का निधन पूर्व में हो चुका था तथा मां भी मानसिक विक्षिप्त है। इसके अलावे उसके परिवार में कोई और नहीं था। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक नशे का आदि था। अनुमान लगाया जा रहा है कि वह नशे की हालत में ही तलाब में गिर गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई होगी।

हालांकि, वह तालाब में कब गिरा था, इसकी जानकारी किसी को नहीं मिल सकी। रविवार की शाम तालाब में उतराए शव पर लोगों की नजर पड़ी, तब इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। ब्रह्मपुर पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टमाटम कराया गया है।