एनएच 922 पर भीषण हादसा: खड़ी ट्रक से टकराई बालू लदी टेलर, चालक की मौत, खलासी गंभीर

एनएचएआई की बेफिक्री तथा स्थानीय प्रशासन की लापरवाही से एनएच 922 पर एक भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में एक टेलर चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका खलासी गंभीर रूप से जख्मी हो जीवन व मौत से जूझ रहा है। घटना रविवार अहले नया भोजपुर थाना क्षेत्र के प्रतापसागर व चंदा गांव के बीच पेट्रोल पंप के सामने उत्तरी लेन की है।

एनएच 922 पर भीषण हादसा: खड़ी ट्रक से टकराई बालू लदी टेलर, चालक की मौत, खलासी गंभीर

-- रविवार को अहले प्रतापसागर व चंदा गांव के बीच की है घटना

-- हादसे के बाद सामने आई एनएचएआई के अधिकारियों की लापरवाही

-- रात से ही तकनीकी खराबी के चलते एनएच पर खड़ी थी ट्रक, बेफिक्र बना रहा एनएचएआई

केटी न्यूज/डुमरांव

एनएचएआई की बेफिक्री तथा स्थानीय प्रशासन की लापरवाही से एनएच 922 पर एक भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में एक टेलर चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका खलासी गंभीर रूप से जख्मी हो जीवन व मौत से जूझ रहा है। घटना रविवार अहले नया भोजपुर थाना क्षेत्र के प्रतापसागर व चंदा गांव के बीच पेट्रोल पंप के सामने उत्तरी लेन की है। 

मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सिकंदरपुर निवासी शिव कुमार (22 वर्ष) पिता सुरेश प्रसाद के रूप में हुई है, जबकि खलासी की पहचान नहीं हो सकी है। गंभीर अवस्था में स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर पहुंचाया है, जहां वह जीवन और मौत से जूझ रहा है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही नया भोजपुर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेने के साथ ही जख्मी खलासी को इलाज के लिए बक्सर भेेज आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।

-- तकनीकी खराबी के कारण रात से ही खड़ी थी ट्रक 

मिली जानकारी के अनुसार उक्त जगह पर रात से ही एक ट्रक तकनीकी खराबी के चलते खड़ी थी। हालांकि, उसके चालक ने ट्रक में आई तकनीकी खराबी की सूचना स्थानीय प्रशासन या एनएचएआई के टॉल फ्री नंबर पर नहीं दी थी और न ही एनएच पर गश्ती कर रही पुलिस या एनएचएआई कर्मियों की नजर ही उक्त ट्रक पर पड़ी। जिस कारण वहां न तो एनएचआई द्वारा कोई साईनेज ही लगाया गया और न ही ट्रक को ही किनारे खड़ा कराया गया। 

इस दौरान सुबह में नासीरीगंज से बालू लाद एक टेलर यूपी की तरफ जा रही थी। संभवतः चालक को झपकी आ गई होगी तथा वह आगे खड़ी ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतना जोरदार था कि टेलर के अगले हिस्से का परखच्चा उड़ गया था तथा चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका खलासी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। 

-- स्थानीय निवासियों ने दिखाई तत्परता

दुर्घटना की आवाज सुनते ही आस पास के ग्रामीण तत्काल वहां पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो चालक की स्टेयरिंग पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि खलासी भी लहूलुहान हो कराह रहा था। स्थानीय लोगों ने नया भोजपुर पुलिस को सूचना देने के साथ ही आनन-फानन में जख्मी खलासी व मृतक को टेलर के केबिन से बाहर निकाला। इसी दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। 

-- सामने आई एनएचएआई प्रबंधन की लापरवाही

इस घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की लापरवाही एक बार फिर से सामने आई है। बता दें कि इसके पहले भी एनएचएआई प्रबंधन की लापरवाही से एनएच 922 पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। बावजूद एनएचएआई प्रबंधन लापरवाही से बाज नहीं आ रहा है जिस कारण तकनकी खराबी के कारण सड़क पर खड़ी वाहनों को समय रहते हटाया नहीं जा रहा है। 

-- सड़क सुरक्षा पर उठ रहे है सवाल

इस घटना ने सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिया है। बता दें कि हर साल सड़क सुरक्षा जागरूकता के नाम पर सरकार लाखों रूपए खर्च कर रही है। कई मानक तय किए जा रहे है, बावजूद यह धरातल पर नहीं उतर पा रहा है। जिससे कई सवाल खड़े हो रहे है। 

इस संबंध में नया भोजपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया गया, जबकि गंभीर रूप से जख्मी खलासी को इलाज के लिस सदर अस्पताल बक्सर भेजा गया। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया।