अनुमंडल अस्पताल में नर्सेज फेडरेशन ने मनाया काला सप्ताह, जताया विरोध
स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में दूसरे दिन भी ऑल इंडिया रजिस्टर्ड नर्सेज फेडरेशन के बैनर तले सदस्यों ने काला बिल्ला लगाकर एकीकृत पेंशन योजना का विरोध जताया। राष्ट्रीय टीम के आह्वान पर अनुमंडलीय अस्पताल में कार्यरत फेडरेशन के सदस्य दो से छह सितंबर तक शांतिपूर्ण तरीके से कार्य को करते हुए अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया।
केटी न्यूज/डुमरांव
स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में दूसरे दिन भी ऑल इंडिया रजिस्टर्ड नर्सेज फेडरेशन के बैनर तले सदस्यों ने काला बिल्ला लगाकर एकीकृत पेंशन योजना का विरोध जताया। राष्ट्रीय टीम के आह्वान पर अनुमंडलीय अस्पताल में कार्यरत फेडरेशन के सदस्य दो से छह सितंबर तक शांतिपूर्ण तरीके से कार्य को करते हुए अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि हमारी मांग मूलवेतन और महंगाई भत्ता को जोड़कर उसके 50 प्रतिशत पेंशन की हैं। ओपीएस जैसा कोई भी प्रावधान यूपीएस में नही हैं। इसलिए सरकारी कर्मचारी अपने आंदोलन को जारी रखते हुए दो से छह सितंबर तक काला सप्ताह के तहत विरोध जताने के निर्णय लिया हैं। संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार मिश्रा ने एक बयान जारी कर कहा कि नई पेंशन स्कीम कर्मचारियों के लिए छलावा हैं। जब तक हमारी मांगों को माना नहीं जाता तब तक एकीकृत पेंशन योजना का विरोध जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि यूपीएस में कर्मियों के योगदान में से केवल आखिरी के छह माह के मूल वेतन की 50 फीसदी राशि पेंशन के रूप में मिलेगी। ऐसी स्थिति में एकीकृत पेंशन योजना को खारिज करते हुए पुरानी पेंशन योजना की मांग की गयी हैं। मौके पर डॉ. सुमित सौरभ, डॉ. जुनैद अख्तर अंसारी, डॉ. शिवकुमार चौधरी, डॉ. प्रेमा कुमारी, डॉ. संजय कुमार सिंह, फार्मासिस्ट संतोष कुमार, गुंजन कुमार, शोभा कुमारी, अमित बैरवा, शारदा कुमारी, मनोज, सविता, रितेश, विकास, पूनम, उमा, रिंकी सहित अन्य मौजूद थे।