मेथोडिस्ट अस्पताल में प्रभु यीशु के जन्म का हुआ नाट्य मंचन
देवदूत धरती पर आकर एक नवजात बच्चे का अभिनंदन कर रहे हैं। बड़े-बड़े राजा उपहार लेकर प्रभु के दर्शन के लिए आ रहे हैं। कुछ आमलोग कद्दू और खाने की चीजों के साथ प्रभु के दर्शन के लिए शामिल हो रहे हैं। यीशु के जन्म पर कुछ लोग गीत गा रहे हैं
केटी न्यूज/डुमरांव
देवदूत धरती पर आकर एक नवजात बच्चे का अभिनंदन कर रहे हैं। बड़े-बड़े राजा उपहार लेकर प्रभु के दर्शन के लिए आ रहे हैं। कुछ आमलोग कद्दू और खाने की चीजों के साथ प्रभु के दर्शन के लिए शामिल हो रहे हैं। यीशु के जन्म पर कुछ लोग गीत गा रहे हैं.. ये दृश्य प्रभु यीशु के जन्म के नाट्य मंचन का था। ये नाट्य मंचन प्रतापसागर स्थित मेथोडिस्ट अस्पताल के परिसर में क्रिसमस डे के आगाज के अवसर पर प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा पारंपरिक कपड़ों में सजकर प्रभु यीशु के जन्म की पूरी कहानी को स्टेज पर उतार दिया। प्रभु के जन्म के वक्त पूरा हॉल शांत हो गया केवल स्टेज से आवाज आ रही थी। सभी दृश्य सजीव हो गए थे। इस दौरान अस्पताल अधीक्षक डॉ आरके सिंह ने क्रिसमस मैसेज देते हुए कहा कि प्रभु यीशु का जन्म धरती पर शांति, भाईचारे और सेवा के लिए हुआ था। समाज में एक शांतिपूर्ण वातावरण बनाना ही क्रिसमस का सबसे बड़ा संदेश है। प्रभु ने हमारे बीच आदर्श जीवन को प्रस्तुत किया। अब ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम उसका पालन करें। उन्होंने कहा कि देश और दुनिया में जो हालात है उनसे मानवता बहुत निराश है। इस अशांति को दूर करना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु का धरती पर आना प्रेम के प्रसार के लिए हुआ था। प्रेम बांटने से बढ़ता है। जिस प्रेम को हम बांटते है उसी को वापस पाते हैं। प्रभु ने हमें कुछ दिया इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि हम भी समाज को प्रेम और शांति दें। अंधकार को अंधकार से नहीं प्रकाश से खत्म किया जा सकता है। वैसे ही नफरत को केवल प्रेम से खत्म किया जा सकता है। कार्यक्रम में गीत-संगीत में श्रोता डुबकी लगाते रहे। कलाकरों ने गीत-संगीत में अपनी प्रतिभा की प्रस्तुति कर खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम के डायरेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि मैरी व जोसेफ बेथलेहम की ओर जा रहे थे। रास्ते मे काफी भीड़-भाड़ थी। काफी मुश्किलों का बीच उस रात वे एक तबेले में रात गुजारी, जहां जीसस का जन्म हुआ और एक खूबसूरत तारा दिखाई दिया। मरियम के रूप में डॉ. शिवानी, यूसुफ की भूमिका में डॉ. दिलीप महाराजा की भूमिका में रौशन, ज्योतिष की भूमिका में अभिषेक व अमृत तथा गड़ेरिया की भूमिका में राजवीर, अमायरा, अनिल आदि की भूमिका सराहनीय रही। मौके पर मणिशंकर पांडेय, सुरेंद्र प्रसाद, रामाकांत मिश्रा, अस्पताल प्रबंधक कुन्नू सिंह, डॉ. सत्यम, भाजपा नेता कतवारू सिंह, डॉ. राधा, डॉ. दीपक, उदय राय, राजू राय, डॉ. हरेंद्र राय, मार्कण्डेय सिंह, ईफ्तिखार अहमद, अजय राय सहित अन्य मौजूद थे।