छात्राओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस का सख्त पहरा, शिकायत मिलने पर चार मिनट में पहुंचेगी पुलिस
नया भोजपुर थाना क्षेत्र में छात्राओं की सुरक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए पुलिस प्रशासन ने ठोस और जमीनी पहल शुरू की है। इसी क्रम में निर्भया बिग्रेड के माध्यम से क्षेत्र के स्कूलों और कॉलेजों में सघन निरीक्षण अभियान चलाया गया। यह अभियान नया भोजपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार के निर्देशन में निर्भया बिग्रेड के प्रभारी हेड एसआई सुमन कुमार के नेतृत्व में संचालित हुआ।
-- नया भोजपुर में निर्भया बिग्रेड का स्कूल-कॉलेजों में सघन निरीक्षण
केटी न्यूज/डुमरांव
नया भोजपुर थाना क्षेत्र में छात्राओं की सुरक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए पुलिस प्रशासन ने ठोस और जमीनी पहल शुरू की है। इसी क्रम में निर्भया बिग्रेड के माध्यम से क्षेत्र के स्कूलों और कॉलेजों में सघन निरीक्षण अभियान चलाया गया। यह अभियान नया भोजपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार के निर्देशन में निर्भया बिग्रेड के प्रभारी हेड एसआई सुमन कुमार के नेतृत्व में संचालित हुआ।निरीक्षण के दौरान डीके कॉलेज, पुराना भोजपुर मध्य विद्यालय, उत्क्रमित हाई स्कूल पुराना भोजपुर, मध्य विद्यालय पुराना भोजपुर, चिलहरी हाई स्कूल सहित अन्य शिक्षण संस्थानों का दौरा किया गया। निर्भया बिग्रेड की टीम ने विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, शिक्षकों और छात्राओं से सीधे संवाद कर सुरक्षा से जुड़े अहम पहलुओं पर चर्चा की।

-- स्कूल परिसरों के बाहर भी कड़ी नजर
अभियान के दौरान टीम ने केवल विद्यालय परिसरों तक ही सीमित न रहकर स्कूलों और कॉलेजों के आसपास के क्षेत्रों का भी जायजा लिया। आवागमन के रास्तों, सुनसान इलाकों, संभावित असामाजिक गतिविधियों और छात्राओं को होने वाली परेशानियों की जानकारी एकत्र की गई। शिक्षकों से यह भी पूछा गया कि छात्राओं को किन-किन स्थानों पर असहजता महसूस होती है, ताकि उन बिंदुओं पर विशेष निगरानी रखी जा सके।

-- छात्राओं से सीधा संवाद, नंबर किया साझा
हेड एसआई सुमन कुमार ने विद्यालयों में पढ़ने वाली बच्चियों से सीधे संवाद करते हुए उन्हें निर्भया बिग्रेड के संपर्क नंबर लिखवाए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि छेड़छाड़, फब्तियां कसने, पीछा करने या किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि की स्थिति में बिना डर तुरंत पुलिस को सूचना दें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सूचना देने वाली छात्रा या व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

-- चार मिनट में पहुंचेगी क्विक रिस्पांस टीम
निर्भया बिग्रेड टीम के एएसआई मोहम्मद शाहिद ने बताया कि यह टीम क्विक रिस्पांस मोड में काम करेगी। किसी भी विद्यालय या छात्रा से सूचना मिलते ही टीम चार मिनट के भीतर मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करेगी। सभी विद्यालयों के प्राचार्यों से समन्वय स्थापित कर उनके संपर्क नंबर लिए गए हैं और टीम का नंबर भी साझा किया गया है, ताकि आपात स्थिति में तत्काल संपर्क हो सके।

-- मनचलों को सख्त चेतावनी
थानाध्यक्ष चंदन कुमार और एसआई सुमन कुमार ने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि छात्राओं की सुरक्षा में बाधा बनने वाले मनचलों और असामाजिक तत्वों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। जरूरत पड़ने पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस और समाज के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध तभी मजबूत होंगे, जब पुलिस का सीधा संवाद बच्चियों से होगा।पुलिस प्रशासन की इस सक्रिय पहल से क्षेत्र में छात्राओं और अभिभावकों के बीच सुरक्षा को लेकर भरोसा मजबूत हुआ है, वहीं असामाजिक तत्वों में स्पष्ट संदेश गया है कि अब लापरवाही नहीं, बल्कि त्वरित कार्रवाई होगी।

