ब्रह्मपुर में देखते ही देखते आग का गोला बन गई खड़ी कार, जलकर हुई खाक

ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र स्थित बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर परिसर में शुक्रवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब पूजा-दर्शन के दौरान एक श्रद्धालु की खड़ी कार में अचानक आग लग गई। मासिक शिवरात्रि के अवसर पर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मौजूद थी, ऐसे में यह घटना किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती थी। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जिससे सभी ने राहत की सांस ली।

ब्रह्मपुर में देखते ही देखते आग का गोला बन गई खड़ी कार, जलकर हुई खाक

-- बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर में दर्शन के दौरान श्रद्धालु की कार धू-धू कर जली, जांच में जुटी पुलिस

-- मासिक शिवरात्रि पर बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर में मची अफरातफरी, चंद मिनटों में जलकर खाक हुई कार, टला बड़ा हादसा 

केटी न्यूज/ब्रह्मपुर

ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र स्थित बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर परिसर में शुक्रवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब पूजा-दर्शन के दौरान एक श्रद्धालु की खड़ी कार में अचानक आग लग गई। मासिक शिवरात्रि के अवसर पर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मौजूद थी, ऐसे में यह घटना किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती थी। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जिससे सभी ने राहत की सांस ली।प्राप्त जानकारी के अनुसार बलिया जिले के नगवां गांव निवासी पंकज कुमार चौरसिया, पिता अजय चौरसिया, अपने परिवार के साथ स्विफ्ट डिजायर कार से मंदिर पहुंचे थे।पूजा-अर्चना से पहले उन्होंने अपनी कार मंदिर परिसर के पास खड़ी की और परिवार के साथ मंदिर में दर्शन के लिए चले गए।

कुछ ही देर बाद स्थानीय लोगों ने कार से धुआं उठता देखा। देखते ही देखते कार में तेज आग लग गई और कुछ ही मिनटों में वाहन पूरी तरह आग की चपेट में आ गया।आग की ऊंची लपटें उठती देख मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस, स्थानीय लोगों और बाद में दमकल की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।घटना के कारण मंदिर परिसर में कुछ समय के लिए पूजा-पाठ और आवाजाही बाधित रही।

हालांकि गनीमत रही कि आग आसपास खड़े अन्य वाहनों या भीड़ तक नहीं पहुंची, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अगर कुछ मिनट और देरी होती तो आग भयावह रूप ले सकती थी।थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है, हालांकि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। इस मामले में ब्रह्मपुर थाने में सनहा दर्ज कर लिया गया है और जांच के बाद ही आग लगने के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।