पुलिया के पास डिवाइडर से टकराई हाइवा, बाल बाल बचे चालक व खलासी

पुलिया के पास डिवाइडर से टकराई हाइवा, बाल बाल बचे चालक व खलासी

- तेज रफ्तार में टक्कर के कारण उड़ गए थे इंजन के परखच्चे, डिवाइडर भी हुआ क्षतिग्रस्त

केटी न्यूज/कृष्णाब्रह्म

स्थानीय थाना क्षेत्र के एनएच 922 पर स्थानीय कृष्णाब्रह्म पुलिया के पास एक तेज रफ्तार हाइवा अपना नियंत्रण खो डिवाइडर से टकरा गई। हाइवा का रफ्तार इतना तेज था कि पूरी गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ चुकी थी। हालांकि, पुल के पास स्थित एक मजबूत पाया से टकरा रूक गई। घटना शनिवार मध्य रात्रि की है। इस दुर्घटना में हाइवा के परखच्चे उड़ गए जबकि चालक व खलासी बाल बाल बच गए है।

वही डिवाइडर व पाया भी क्षतिग्रस्त हो गया है। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। वही शाम तक हाइवा के संबंध में दावा करने वाले भी कोई पुलिस के समक्ष नहीं आया। वैसे पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वैसे हाइवा ट्रक की हालत देख यह अनुमान लगाया जा रहा है कि दुर्घटना के वक्त ट्रक की स्पीड बहुत अधिक रही होगी। वही लोगों का कहना है कि यदि हाइवा पाया से नहीं टकराई होती तो डिवाइडर पार कर पुल से नीचे भी

गिर जाती, जिससे चालक व खलासी की मौत भी हो सकती है। गौरतलब है कि एनएच 922 पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है और न ही हाइवा को मालिक ही पुलिस के सामने आ सका है। वैसे पुलिस मामले की जांच कर रही है।