हाई टेंशन तार की चपेट में आने से बक्सर निवासी शिक्षक की यूपी के भरौली में मौत, मची अफरा तफरी

-- बक्सर में कोचिंग के अलावे भरौली के निजी विद्यालय में पढ़ाते थे मृतक मनीष सिंह, स्कूल से लौटने के दौरान हुए हादसे का शिकार
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर से सटे यूपी के भरौली में मंगलवार की दोपहर एक भीषण हादसे में एक निजी विद्यालय के शिक्षक की मौत हो गई। इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। वहीं, इसकी जानकारी मिलते ही बक्सर में कोहराम मच गया। मृतक मनीष कुमार सिंह मूल रूप से सिमरी थाना क्षेत्र के महरौली गांव के निवासी थे तथा वे बक्सर एंबेस्डर होटल के समीप पिछले 15 वर्षो से ग्लैक्सी कोचिंग सेंटर का संचालन करते थे, जहां वे आईएससी व बी. एससी के छात्रों को मैथ्स पढ़ाते थे। इसके अलावे वे भरौली के एक निजी विद्यालय में भी पढ़ाने काम करते थे।
मिली जानकारी के अनुसार वे मंगलवार की दोपहर स्कूल की छुट्टी के बाद बक्सर आ रहे थे, इसी दौरान भरौली में अचानक 11 हजार पॉवर का धारा प्रवाहित तार टूटकर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
इसकी जानकारी मिलते ही उनके परिवार में कोहराच मच गया। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। जबकि मनीष की मौत की खबर मिलते ही उनके छात्र भी मायूश हो गए। बताया जा रहा है कि कोचिंग के क्षेत्र में मनीष का बड़ा नाम था तथा पिछले डेढ़ दशक से उनकी गिनती बक्सर में मैथ्स के अच्छे शिक्षकों में होती थी। उनकी मौत की खबर सुनने के बाद बड़ी संख्या में लोग अंतिम दर्शन के लिए भरौली पहुंचे थे।