इटाढ़ी के युवक का कोटा में रेलवे ट्रैक पर मिला शव, घर में मचा कोहराम

इटाढ़ी थाना क्षेत्र के करमी गांव निवासी एक छात्र का कोटा के ढकनिया रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर शव मिला है।

इटाढ़ी के युवक का कोटा में रेलवे ट्रैक पर मिला शव, घर में मचा कोहराम
फाइल फोटो

- नीट का तैयारी करने कोटा गया था करमी का हिमांशु

केटी न्यूज/बक्सर  

इटाढ़ी थाना क्षेत्र के करमी गांव निवासी एक छात्र का कोटा के ढकनिया रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर शव मिला है। इसकी पहचान कोटा रेल पुलिस को उसके आईडी कार्ड व पास पड़े मोबाइल से हुई तो, कोटा जीआरपी द्वारा घटना की सूचना शुक्रवार की सुबह छात्र के स्वजनों को दी गई। सूचना मिलते ही घर मंे कोहराम मच गया। खबर मिलते ही स्वजन कोटा के लिए रवाना हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार इटाढ़ी थाना क्षेत्र के करमी गांव निवासी रविंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह का 17 वर्षीय पुत्र हिमांशु सिंह राजपूत नीट की तैयारी करने के लिए राजस्थान के कोटा गया था। जहां कोटा शहर स्थित विज्ञान नगर पीजी में रहकर पढ़ाई करता था। शुक्रवार की सुबह हिमांशु का शव कोटा के ढ़कनिया रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत स्थिति में पाया गया।  

मृतक के चाचा विनय सिंह उर्फ भोलू ने शुक्रवार की सुबह इस घटना की पुष्टि की और बताया कि रेल पुलिस द्वारा दूरभाष पर सूचना दी गई की हिमांशु का शव रेलवे ट्रैक के पास क्षत-विक्षत स्थिति पाया गया है। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। स्वजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

उन्होंने बताया हिमांशु दो भाई में बड़ा था। दूसरा भाई गांव में रहकर पढ़ाई करता है।वहीं, कोटा रेलवे पुलिस ने बताया कि रेल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यह आत्महत्या या दुर्घटना है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।