राजपुर में ओवरटेक करने में यात्री बस पलटी, आधा दर्जन घायल, गम्भीर स्थिति में दो रेफर
कोचस-बक्सर मार्ग पर तेज गति से आ रही एक यात्री बस दूसरी यात्री बस को ओवरटेक करने के चक्कर मे सड़क किनारे चाट में पलट गई। जिसमें सवार आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गए।
- कोचस-बक्सर मुख्य मार्ग पर राजपुर के पास की है घटना, जानकारी मिलते ही राहत बचाव में जुटी स्थानीय पुलिस
केटी न्यूज/बक्सर
कोचस-बक्सर मार्ग पर तेज गति से आ रही एक यात्री बस दूसरी यात्री बस को ओवरटेक करने के चक्कर मे सड़क किनारे चाट में पलट गई। जिसमें सवार आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया। जहा दो की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना दोपहर डेढ़ बजे के आपस राजपुर थाने के स्थानीय गांव के पास हुई।
मिली जानकारी के अनुसार दो यात्री बस यादव व मां सरस्वती यात्री बस आसपास समय के अंतराल में कोचस से आगे-पीछे करते आ रही थी। जहा कई जगह कभी यादव तो कभी मां सरस्वती बस एक दूसरे को ओवरटेक कर रही थी। इसी में राजपुर के पास आगे चल रही यादव बस को पीछा करते हुए मां सरस्वती बस का चालक आगे निकलने का प्रयास किया। लेकिन, सड़क पर गड्ढे होने के वजह से बस असंतुलित हो चाट में पलट गई। जिससे बस में सवार करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। बस पलटते ही वहा अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में पहुंचे ग्रामीणों ने सभी घायलों को बस से निकाल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर पहुंचाया। जहा दो की हालत गम्भीर होने से चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया।
इधर, घटना की जानकारी के बाद राजपुर पुलिस भी पहुंच गई। जहा घायलों के इलाज के साथ चालक व सह चालक को ढूंढने लगी। बताया जाता है कि चालक व सहचालक पहले ही फरार हो गए थे। राजपुर थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि ओवरटेक करने के चक्कर में एक यात्री बस पलटने की सूचना मिली तो पुलिस पहुंच मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस घटना में भेलूपुर निवासी बसंत चौहान, करैला गांव निवासी श्रवण चौहान, धनु चौहान, रोहतास जिला के करगहर थाना क्षेत्र के बभन बरहेता गांव निवासी कृष्णनंदन राय, राजपुर थाना क्षेत्र के बसही गांव निवासी भरत बिंद सहित अन्य लोग घायल हो गए। इन सभी का इलाज सीएचसी राजपुर में किया गया। जिसमें से दो की हालत गम्भीर होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया। वही, घायलों के फर्द बयान पर पुलिस ने अज्ञात बस चालक, खलासी पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए यात्री बस को जब्त कर लिया है। इस घटना के बाद बेलगाम परिचालन के प्रति लोगों में गहरा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि चालकों की लापरवाही तथा वाहनों की अधिक स्पीड के कारण अक्सर ऐसी दुर्घटनाएं हो रही है। बावजूद स्थानीय प्रशासन और परिवहन विभाग मौन साधे है। जिससे ऐसी घटनाओं पर लगाम नहीं लगाया जा रहा है। लोगों ने बेलगाम परिचालन पर रोक लगाने की मांग बक्सर डीएम अंशुल अग्र्रवाल व परिवहन विभाग से की है।