बिहार सरकार स्वयं सहायता भत्ता योजना हुई शुरू, बेरोजगार युवाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का प्रयास

बिहार सरकार ने स्वयं सहायता भत्ता योजना शुरू की है। ताकि बेरोजगार युवाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके। ये योजना सिर्फ 12वीं पास युवाओं के लिए है।

बिहार सरकार स्वयं सहायता भत्ता योजना हुई शुरू, बेरोजगार युवाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का प्रयास
Scheme

केटी न्यूज़/बिहार

बिहार सरकार ने स्वयं सहायता भत्ता योजना शुरू की है। ताकि बेरोजगार युवाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके। ये योजना सिर्फ 12वीं पास युवाओं के लिए है। जिनको लगातार 24 महीनों तक 1000 रुपये दिए जाएंगे। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का बैंक खाता होना जरूरी है। हर महीने यह राशि लाभार्थियों के बैंक खाते में जाएगी।योजना का लाभ लेने के लिए इंटर सर्टिफिकेट की कॉपी जमा करवानी होगी।

बिहार सरकार ने 20-25 साल के बेरोजगार युवाओं को लाभ देने के लिए स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत हर महीने एक हजार रुपये देने का ऐलान किया है। इसके लिए इंटर पास युवा पात्र होंगे, जिनको पूर्णिया के DRCC भवन में अप्लाई करना होगा। दो साल तक योजना का लाभ युवा ले सकेंगे। इस दौरान वे अपनी नौकरी की तलाश और स्टडी जारी रख सकेंगे।

इस योजना का लाभ लेने के लिए डीआरसीसी कार्यालय में मैट्रिक और इंटर का अंक प्रमाण पत्र जमा करवाना होगा। इसके अलावा रिहायशी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक जरूरी है। कर्मचारी कुछ घंटों की जांच के बाद इन दस्तावेजों को लौटा देंगे। अगले महीने से आपके खाते में हर माह हजार रुपये आने लगेंगे।

पूर्णिया डीआरसीसी के प्रबंधक पंकज कुमार ने बताया कि फिलहाल जिले में 7400 विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल रहा है। लोगों को स्कीम के बारे में ज्यादा पता नहीं था। अब विभाग ने जागरूक करने का काम किया है। जिसके बाद अब काफी लोगों के आवेदन उनको मिल रहे हैं। विभाग आगे भी जिलाधिकारी के अनुरोध पर कैंप लगाकर लोगों को जागरूक करने का काम करेगा। योजना का लाभ लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के कागजात जमा करवाए जाते हैं। जिसके बाद आवेदन पत्र की जांच होती है। बाद में दस्तावेज लौटा दिए जाते हैं।