सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिला युवक, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल, रेफर

स्थानीय थाना क्षेत्र के निमेज पांडेपुर पुल के समीप ऋषिकेश तिवारी के हाथी खाना के पास एक युवक को कुछ अपराधिक तत्व के लोगों ने मार कर अधमारा स्थिति में फेक दिया था। सुबह में शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने जब उसे देखा तो डायल 112 पर फोन कर पुलिस को इस घटना की जानकारी दी।

सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिला युवक, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल, रेफर

- निमेज पांडेयपुर पुल के समीप खून से लथपथ पड़ा था युवक, मारपीट कर अधमरा करने की बात आ रही है सामने

केटी न्यूज/ब्रह्मपुर

स्थानीय थाना क्षेत्र के निमेज पांडेपुर पुल के समीप ऋषिकेश तिवारी के हाथी खाना के पास एक युवक को कुछ अपराधिक तत्व के लोगों ने मार कर अधमारा स्थिति में फेक दिया था। सुबह में शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने जब उसे देखा तो डायल 112 पर फोन कर पुलिस को इस घटना की जानकारी दी।

गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने युवक को उठा इलाज के लिए रघुनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। इसके बाद पुलिस टीम उसे लेकर पटना पहुंची तथा उसकी पहचान का प्रयास किया।

घंटो बाद उसकी पहचान निमेज गांव निवासी शंकर यादव उर्फ गुड्डू यादव पिता राम नारायण यादव के रूप में हुई। हालांकि, उसे इस हालत में पहुंचाने वाले कौन थे तथा उनकी इससे क्या दुश्मनी थी, इस संबंध में जानकारी नहीं मिल सकी है। 

ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले में खुलासा होगा। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।