प्रतापसागर में बच्ची को कुचलने वाले वाहन मालिक पर दर्ज हुआ एफआईआर
गुरुवार को दोपहर में एनएच 922 पर प्रताप सागर के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने एक 8 वर्षीय बच्ची को कुचल दिया था। इस दुर्घटना में जहां बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं स्थानीय लोगों ने करीब साढ़े चार घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर परिचालन ठप करा दिया था।

केटी न्यूज/डुमरांव
गुरुवार को दोपहर में एनएच 922 पर प्रताप सागर के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने एक 8 वर्षीय बच्ची को कुचल दिया था। इस दुर्घटना में जहां बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं स्थानीय लोगों ने करीब साढ़े चार घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर परिचालन ठप करा दिया था।
शुक्रवार को मृत बच्ची निभा कुमारी के पिता शंकर महतो ने नया भोजपुर थाने में ट्रक मालिक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया है। पुलिस को दिए आवेदन में उन्होंने जिक्र किया है कि गुरुवार को उसकी पुत्री पढ़कर आ रही थी,
इसी बीच बालू लदा एक ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या यूपी 54 टी 8658 ने सड़क किनारे चाट में खड़ी मेरी बेटी को रौंद दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई है।थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल ट्रक को जब्त कर लिया गया है।