कौन है जिम्मेदार बक्सर में सड़कों पर मंडरा रही मौत! नया भोजपुर में बक्सर-ट्रक की आमने-सामनें टक्कर

एनएच 922 पर चंदा गांव के पास बस और ट्रक की सीधी टक्कर हो गयी है। जिसमें तीन-चार लोगों की घायल होने की बात सामने आ रही है। बक्सर से नया भोजपुर की तरफ आ रही थी। वहीं ट्रक नया भोजपुर से बक्सर से बक्सर की तरफ आ रही थी। घालयों की पहचान की जा रही है। वहीं प्रत्यक्षदर्शीयों की माने तों चोटे मालूमी है। वहीं सवाल यह उठता है कि पिछते कुछ घंटों में बक्सर के सड़कों पर मौत मंडरा रही है। बालू लदे ट्रक से जिले की लगभग सभी सड़कें पुरी तरह से ब्लॉक से रह हो रही है। इसके जिम्मेदार कौन!
खबरे की अपडेट की जा रही है.......................