मचा हड़कंप, ब्रह्मपुर में मिला नर कंकाल, जांच में जुटी पुलिस व एसएफएल टीम
ब्रह्मपुर में एक नरकंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है। उसका शव रामगढ़ गांव के पास एनएच 922 से महज 500 मीटर दक्षिण झाड़ियों में पड़ा था। दोहपर करीब तीन बजे किसी ने पुलिस को फोन कर उक्त जगह पर शव होने की बात बताई।
- शिनाख्त में कारगर साबित होगा कंकाल के पास मिला जुत्ता व जिंस - 10-15 दिन पूर्व मौत होने की आशंका जता रही है पुलिस, हत्या के बिंदुओ पर होगी तफ्तीश
केटी न्यूज/ब्रह्मपुर
ब्रह्मपुर में एक नरकंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है। उसका शव रामगढ़ गांव के पास एनएच 922 से महज 500 मीटर दक्षिण झाड़ियों में पड़ा था। दोहपर करीब तीन बजे किसी ने पुलिस को फोन कर उक्त जगह पर शव होने की बात बताई। जिसके बाद मौके पर पहंुची पुलिस ने घटना स्थल से शव बरामद करने के साथ ही एसएफएल टीम को भी बुलाया। एसएफएल टीम ने भी घटना स्थल से कई नमूने एकत्र किए है। वही, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेजा है।
उसके शरीर पर बहुत कम मांस बचा था। शव देखने के बाद पुलिस ने आशंका जताई है कि 10-15 दिन पूर्व ही उसकी मौत हुई होगी। वही स्थानीय निवासियों की मानें तो शव को जंगली जानवरों ने नोंच खाया है। शव के पास ही मृतक का जुत्ता व जिंस पैंट मिला है। जो उसके शिनाख्त में सहायक साबित हो सकता है।
वही, आशंका जताई जा रही है कि कही अन्यत्र उसकी हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की नियत से यहां फेंका गया होगा। पुलिस भी प्रथम दृष्टया इसे हत्या के एंगल से ही देख रही है। वही, कंकाल मिलने के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार तेज हो गया है। इस संबंध में ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने बताया कि दोपहर बाद करीब 3 बजे किसी ग्रामीण ने रामगढ़ के पास बधार में शव होने की सूचना दी।
इस सूचना पर एसएफल टीम के साथ पहुंच घटना स्थल का जायजा लिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उसके पहचान का प्रयास किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है। पुलिस ने लोगों से इस शव के शिनाख्त में सहयोग की अपील की है।